Bhagawad Geeta: गुजरात: कक्षा 6-8वीं कोर्स में श्रीमद्भगवद गीता शामिल

शिक्षा मंत्री ने लॉन्च की किताब

अहमदाबाद। गुजरात के स्कूली विद्यार्थी अब कक्षा में श्रीमद्भगवद गीता (Bhagawad Geeta) भी पढ़ेंगे। कक्षा 6 से 8वीं में पढ़ाई जाने वाली इन किताबों को राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया ने गीता जयंती के मौके पर लॉन्च किया। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई इन किताबों में गीता मंत्र और उनका गुजराती अनुवाद भी शामिल है। पुस्तकें 2024 के नए सत्र से कोर्स में शामिल होंगी। अन्य विषयों की तरह इनकी भी परीक्षा होगी।
किताब लॉन्चिंग के दौरान गीता जयंती की बधाई देते हुए पानशेरिया ने कहा कि छात्र गीता का पाठ पढ़कर अपने जीवन में कठिनाइयों से हार न मानकर ऊंचे लक्ष्यों को हासिल करेंगे। इससे ब्रह्मांड से लेकर पर्यावरण तक के बारे में भगवान कृष्ण की दी हुई शिक्षाओं को छात्र जान पाएंगे। Bhagawad Geeta का ज्ञान जीवन जीने के लिए है, जो सभी के काम आएगा। राष्ट्र निर्माण गीता से ही संभव है।

READ MORE: Teacher Recruitment Exam में फर्जी खेल, प्रमाण-पत्र से पाना चाहते थे नौकरी, 58 पकड़े

उन्होंने Bhagawad Geeta को पाठ्यक्रम में शामिल करने के सकारात्मक प्रभाव के बारे में कहा कि इससे छात्रों में अवसाद कम होगा और आत्महत्या के मामलों में भी कमी आएगी। डिप्रेशन का पहला शिकार अर्जुन थे जिन्हें गीता का ज्ञान देकर डिप्रेशन से बाहर निकाला गया था। गीता जीवन का संगीत है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि व्यक्ति, समाज और विश्व की सभी समस्याओं का समाधान गीता के उपदेश में समाहित है। दस सालों में मोदी जी ने भारत के स्व को जगाने का काम किया। देश के हर हिस्से, दुनिया के हर कोने में Bhagawad Geeta का संदेश पहुंचना चाहिए।