Teacher Recruitment Exam में फर्जी खेल, प्रमाण-पत्र से पाना चाहते थे नौकरी, 58 पकड़े

जयपुर। राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं ‘पेपर लीक की भेंट चढ़ती रहीं हैं। अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न विभागीय रास्तों से हरसंभव हथकंडे अपना रहे हैं। नया मामला कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) में उस समय सामने आया जब परीक्षा में चयनित होने वाले 58 अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर बोर्ड ने उन्हें डीबार (आजीवन प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिबंध) करने की तैयारी शुरू की है। फर्जी प्रमाण पत्र मिलने वाले अभ्यर्थियों को 10 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके बाद बोर्ड इन अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा।
Teacher Recruitment Exam
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। इनमें से लेवल-1 में 32 और लेवल- 2 में 26 अभ्यर्थियों ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने की कोशिश की जिन्हें बोर्ड ने क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ लिया। बोर्ड द्वारा अब इन 58 अभ्यर्थियों को आजीवन प्रतियोगी परीक्षा में बैन करने के साथ ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। यदि फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वाले अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक बोर्ड के समक्ष अपना पक्ष और दस्तावेज रख उन्हें स्पष्टीकरण नहीं दे पाए तो सभी के खिलाफ कानूनी करवाई भी की जाएगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव संजय माथुर के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने खेल कोटे का फायदा लेने के लिए सर्टिफिकेट लगाए थे। इनमें कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि से 2 दिन पहले के ही सर्टिफिकेट लगा दिए। इनकी जांच में वह पूरी तरह से गलत पाए गए।

Teacher Recruitment Exam

गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही थी।

Teacher Recruitment Exam
इन पदों पर होगी भर्ती
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) 21,000 पद
टीचर लेवल-2 (हिंदी) 3,176 पद
टीचर लेवल-2 (पंजाबी) 272 पद
टीचर लेवल-2 (संस्कृत) 1,808 पद
टीचर लेवल-2 (उर्दू) 806 पद
टीचर लेवल-2 (सोशल स्टडीज) 4,172 पद
टीचर लेवल-2 (सिंधी) 9 पद
टीचर लेवल-2 (अंग्रेजी) 8,782 पद
टीचर लेवल-2 (साइंस/मैथ्स) 7.435 पद