पहली बार महिला कृषक एवं गृहणी ने जीता मिस्सेज जीजीसी का खि़ताब

जीजीसी फ्रेंड्स द्वारा किए गए आयोजन में महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया

गंगापुर सिटी। जीजीसी फ्रेंड्स क्लब की ओर से मिस एण्ड मिस्सेज जीजीसी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। महिलाओं एवं बालिकाओं से खचाखच भरे विजय पैलेस में तालियों की गडगडाहट, पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के बीच पहनाया गया ताज। आदरणीय जजों डॉ. अंकिता शर्मा , आकृति शर्मा (पूर्व मिस्सेज राजस्थान) डॉ. श्वेता गुप्ता, वर्षा शर्मा (ब्यूटिशियन) द्वारा लिए गए निर्णय में मिस्सेज का खि़ताब जीतने वाली पहली कृषि महिला बनी श्रीमती शिवानी धवानिया। प्रथम रनरअप व द्वितीय रनर अप रही श्रीमती अर्चना स्वर्णकार व प्रिया सोनी।

इसी श्रृंखला में मिस का खि़ताब जीता मृदु स्वाभाव व सामाजिक कार्य में दिलचस्पी रखने वाली शिक्षिका कुमारी मोहिता शर्मा ने। मिस में प्रथम रनर अप एवं द्वितीय रनर अप रही कुमारी वंशिका बंसल व मुस्कान भारद्वाज। मिसेज व मिस रहीं दोनों विनर्स को मिला कोमल मेकओवर द्वारा 5100-5100 का गिफ्ट वाउचर एवं क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की ओर से 20-20 ग्राम का सिल्वर कॉइन।

इसी प्रकार चारों रनर आप को मिला क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की ओर से १0-10 ग्राम का सिल्वर कॉइन। गोगोरिया स्विमिंग पूल द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

विजेताओ को कार्यक्रम के स्पोंसर्स केलम इंस्टीट्यूट, गोगोरिया स्विमिंग पूल, वुमनिया, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज, केशव डेयरी, हीरो पालीवाल मोटर्स, द नरुका प्राइड, कोमल मेकओवर, इशिका मेकओवर, मुख्य अतिथि कल्पना यादव (मिसेज राजस्थान 2023), विशिष्ट अतिथि शिवानी शर्मा (मिसेज जीजीसी 2023) एवं रमा मीना (लेखिका), मुख्य आयोजन कमेटी की अध्यक्ष सीमा शर्मा, महामंत्री रक्षा बरडिया, कोषाध्यक्ष वाणी तांगड, मुख्य सलाहकार डॉ. तृप्ति बंसल, प्रोग्राम में गंगापुर की गणमान्य महिलाएं, सभी समाज की अध्यक्ष एवं महिला सदस्य एवं बालिकाएं, डॉक्टर शैल शास्त्री, डॉक्टर दिव्या गुप्ता, डॉक्टर रश्मि जैन, डॉ अवंतिका, गीता देवी नरूका, एस.वी. केलम आदि ने दर्शकों की भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को खूब सराहा। साथ ही ख़ुशी ग्रुपने गणेश वंदना, अनुष्का गु्रप ने हरियाणवी नृत्य एवं आर्य दल की बालिकाओं ने आत्मरक्षा की शानदार प्रस्तुति दी।

मंच संचालन रक्षा बरडिया, पूनम पाराशर एवं रेणु गुप्ता ने किया।