अच्छी पहल: एक कदम हरियाली की ओर

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की ओर से मनाया जाएगा लहरिया महोत्सव

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन गंगापुर सिटी की ओर से एक कदम हरियाली की ओर के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया। महिलाओं ने नीम, पीपल आदि के पेड़ लगाए। इसके साथ ही महिलाओं ने बॉलीवॉल खेलकर पूल पार्टी का आनंद लिया।
संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रीना पल्लीवाल ने लहरिया उत्सव पर विचार-विमर्श किया। इस पर उपस्थित सभी महिलाओं ने सहमति जताई और बड़े ही उत्साह के साथ लहरिया महोत्सव मनाने की बात कही।
इस अवसर उन्होंने कहा कि सावन माह में वनभ्रमण से मन प्रफु ल्लित रहता है और सेहत भी अच्छी बनी रहती है। महामंत्री रचना मित्तल ने बताया कि 14 अगस्त को अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन द्वारा सावन महोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन की संरक्षक ऊषा सेठी और छगनी बरड़िया, कोषाध्यक्ष बबीता डांस, महामंत्री उर्मिला डांस, उपाध्यक्ष वर्षा नाटाणी, साक्षी गुप्ता और ममता गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष शिप्रा गोयल, दुलारी गुप्ता ,पूजा गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता,आरती जैन, सरिता गुप्ता, सरिता बजाज, कृष्णा खण्डेलवाल,आशु मित्तल, नीलम गर्ग, पुष्पा गुप्ता, वंदना मित्तल, निष्ठा गर्ग, आकांक्षा गुप्ता, मल्लिका मित्तल, अल्पना मंगल, रक्षा बरड़िया आदि महिलाएं मौजूद थी।