डीजे की धुन पर महिला-पुरुष खूब थिरके, मनमोहक प्रस्तुतियों का लिया आनन्द
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल सोशल ग्रुप का होली मिलन समारोह फागोत्सव शुक्रवार को खण्डेलवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। सचिव गोपाल सर्राफ ने बताया कि फागोत्सव में होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में होली के गीतों के साथ डीजे की धुन पर महिला-पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए। बाहर से बुलाई गई पार्टी द्वारा मनमोहक प्रोग्राम और राधा-कृष्ण जी के शानदार प्रस्तुति दी तथा फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम की शुरुआत निवर्तमान मंत्री अमित डंगायच और सभी सदस्यों ने संत श्री सुंदरदास जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। ग्रुप के सभी सदस्यों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया।
साथ ही खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष नीरज रावत, उपाध्यक्ष दीनदयाल डंगायच, मंत्री विनोद टोडवाल, सह मंत्री अनिल डांस, कोषाध्यक्ष कैलाश कायथवाल, व्यवस्थापक कैलाश माठा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष देवेश पीतलिया ने कहा कि होली के पावन पर्व को सभी मिल-जुलकर प्रेम और भाईचारे के साथ और आपसी वैर भुलाकर मनाएं। समाज के उत्थान के लिए नए विचार और विकास के साथ कार्य करें। कार्यक्रम संयोजक अनिल डांस ने बताया कि ग्रुप के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया।
सोशल ग्रुप के कोषाध्यक्ष राजेश राजोरिया ने बताया कि गु्रप सदस्यों ने फागोत्सव में जमकर धमाल का आनंद लिया। इस मौके पर वैश्य समाज समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज रावत ने कहा कि समाज को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाया जाएगा। मंच संचालन अरविंद डांस ने किया गया।