याद आए Prime Minister Atal Bihari Vajpayee: सदैव अटल पहुंचकर बड़े नेताओं ने पुष्पांजलि दी

Prime Minister Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की आज जयंती है। उनकी जयंती को देश सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि दी। मोदी ने कहा कि मां भारती के लिए आपका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष नेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी।

Prime Minister Atal Bihari Vajpayee

अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया तथा देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया।

READ MORE: डॉ. किरोड़ीलाल मीना बनेंगे चिकित्सा मंत्री! राजस्थान में मंत्रीमंडल (Cabinet in Rajasthan) विस्तार 27 को संभव

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्व पीएम वापजेयी को पुष्पांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक हैं, उनको कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।