डॉ. किरोड़ीलाल मीना बनेंगे चिकित्सा मंत्री! राजस्थान में मंत्रीमंडल (Cabinet in Rajasthan) विस्तार 27 को संभव

सीएम की शपथ लेने के बाद पहली बार 17 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर गए भजनलाल शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात करते।

Cabinet in Rajasthan

Cabinet in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में पांच साल बाद जनादेश ने भाजपा को राज्य की बागड़ोर सौंपी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने 15 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। इसके बाद से ही राजभवन में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई जिसका परिणाम 27 दिसंबर को आने वाला है।

सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल के बाद एक-दो दिन में राजस्थान में भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है जिसके प्रथम चरण में 10-12 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। मंत्रीमंडल में नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है। मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नामों को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सीएम भजनलाल को क्लीन चिट मिल चुकी है। सीएम भजनलाल के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा दिल्ली जा चुके हैं।

READ MORE: Ramlala Pran Pratishtha 22 जनवरी को: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो 30 दिसंबर को

यह भी माना जा रहा है कि 21 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। ऐसे में कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पूर्व क्षेत्रीय और जातीय सामंजस्य स्थापित कर मंत्रिमंडल में विधायकों को शामिल किया जाएगा, ताकि लोकसभा चुनावों में पार्टी इसे भुना सके। ऐसे में शेखावाटी अंचल जहां भाजपा पिछड़ी रही है, वहां जीते हुए अधिकतर विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Cabinet in Rajasthan

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के चिकित्सा मंत्री बनने की पूरी संभावना है। चिकित्सा मंत्री का पद नहीं मिलने की स्थिति में पंचायती राज विभाग में जा सकते हैं। वहीं हिंदूवादी चेहरा और तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ भी सीएम भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं। महिला चेहरों में अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी, नौक्षम चौधरी जैसे चेहरों पर भी नजरें हैं। दलित वर्ग से जितेंद्र गोठवाल और वरिष्ठ विधायक मदन दिलावर, राजपूत समाज से पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सिद्धि कुमारी चर्चा में हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद ब्राह्मण समाज को भी उम्मीद है कि ब्राह्मण समाज के विधायक भी मंत्री के रूप में उन्हें देखने को मिलेंगे। इनमें जेठानंद व्यास, संजय शर्मा, संदीप शर्मा की चर्चा है।