भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री, 9 दिन से जारी सियासी उथल-पुथल पर आखिरकार लगा विराम

RAJASTHAN NEWS: विधायक दल की प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) उप मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, वासुदेव देवनानी (Dasudev Devnani) विधानसभा स्पीकर होंगे। भाजपा ने तीनों बड़े पद जयपुर को ही दिए हैं। Bhajanlal Sharma जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं। वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। Bhajanlal Sharma संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।

इससे पहले केंन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया। राजनाथ सहित सभी नेता हवाई अड्डे से सीधे नजदीक के एक होटल में गए। उसके बाद राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे और सीपी जोशी एक वाहन में सवार होकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे। बैठक के लिए नवनिर्वाचित विधायक पहले ही पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं।

चौथी पंक्ति में बैठे थे भजनलाल शर्मा
प्रदेश मुख्यालय में बैठक से पहले राजनाथ के साथ सभी विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ है। फोटो सेशन के दौरान वसुंधरा राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिल्कुल बगल में बैठे थे। वहीं भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) चौथी पंक्ति में बैठे थे। दीया कुमारी दूसरी पंक्ति में थीं।

शर्मा बोले- सबके सहयोग से विकास करेंगे
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि भाजपा के सभी नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे। भजनलाल शर्मा को सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उतारा गया था।

ब्राह्मण, राजपूत और दलित कार्ड
भाजपा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के चयन के जरिए ब्राह्मण, राजपूत और दलित कार्ड खेला है। ब्राह्मण को मुख्यमंत्री और राजपूत को उप मुख्यमंत्री बनाकर सामान्य वर्ग में भी भाजपा ने एक बड़ा मैसेज दिया है। वहीं प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाकर दलित कार्ड भी खेला है।

33 साल बाद ब्राह्मण सीएम
राजस्थान में 33 साल बाद ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस से हरिदेव जोशी राजस्थान के तीन बार सीएम रहे हैं। सबसे पहले वे सन 1973 से 1977 तक, फिर 1985 से 1988 तक और फिर 1989 से 1990 तक सीएम रहे।

कौन हैं भजन लाल शर्मा

मुख्यमंत्री की कुर्सी जैसा मुकाम पाने वाले भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं। भाजपा ने इस सीट से सिटिंग एमएलए अशोक लौहाटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया था। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी है। इस सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने को लेकर कांग्रेस ने विवाद भी किया कि वह बाहरी हैं-पैराशूटिया उम्मीदवार हैं। बावजूद इसके भजन लाल शर्मा ने बड़े अंतर के साथ सांगानेर में जीत दर्ज की है। भजन लाल शर्मा संघ और संगठन दोनों के करीबी माने जाते है। राजस्थान में सामान्य वर्ग के रुप में एक मजबूत चेहरे को तौर पर जाना जाता है।

विधायक बने सांसदों के इस्तीफे ने बढ़ा दी थी सरगर्मी
इससे पहले राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा और अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पार्टी वसुंधरा के अलावा किसी दूसरे चेहरे पर दांव खेल सकती है।

25 नवंबर को मतदान, तीन दिसंबर को आए थे नतीजे
राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव कराए गए थे।इसके नतीजे 3 दिसंबर को आए। राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान में कांग्रेस को पछाड़ कर भाजपा ने 115 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें ही मिल सकीं। इसके अलावा 15 सीटें अन्य के खाते में गईं।