भजनलाल बने राज्य के 14वें सीएम, पीएम ने थपथपाई पीठ

गहलोत, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह करते रहे हंसी-मजाक

भाजपा शासित राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद जब सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद शपथ लेने के बाद सचिवालय पहुंचे और पद का कार्यभार संभाला।

पीएम ने किया संतों को प्रणाम

समारोह स्थल पर बनाए गए एक मंच पर देशभर से आए संत, दूसरे पर पॉलिटिकल लीडर्स बैठे थे। शपथ के लिए बनाए अलग मंच पर पीएम मोदी, राज्यपाल सहित भजनलाल, दीया कुमारी, डा. प्रेमचंद बैठे। पीएम मोदी ने संतों के मंच के पास आकर सभी साधु-संतों को प्रणाम किया।

यहां कोई पार्टी नहीं….गहलोत, शेखावत, वसुंधरा ने की हंसी-मजाक

शपथ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। वे शपथ ग्रहण शुरू होने से पूर्व अल्बर्ट हॉल पहुंच गए थे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा वसुंधरा राजे के साथ बैठकर देर तक हंसी-मजाक करते रहे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गजेंद्र सिंह की याचिका पर गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलने का फैसला हुआ है।