भाजपा सांसदों ने दी राहुल गांधी को नसीहत

नई दिल्ली। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है कि राहुल गांधी को पहाड़ों पर जाकर घोरियों के साथ रहना चाहिए। वहीं सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा ने कहा कि राहुल गांधी 18-19 साल तक मंथन करें, पहाड़ों में जाएं, बाबाओं के साथ अघोरियों के साथ जटाधारियों के साथ उन्हें जाना चाहिए. बर्फ में लेटना चाहिए। ये ईवीएम ईवीएम कहते रहेंगे और हम मोदी जी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे।

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश को प्रेम करना जरूरी है। राहुल गांधी सुधर तब जाएंगे जब देश को प्रेम करेंगे, जब गरीबों के बारे में सोचेंगे। सुधर तब जाएंगे जब लगेगा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। 65 साल इन्हें मौका मिला पर किया क्या? ये जिस तरीके के शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं, इनके नेताओं ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री के बारे में कहा जब यह ओझे शब्दों को छोड़ देंगे। तीनों राज्य ये हार गए। तेलंगाना में बीजेपी की एंट्री हो गई।

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि सोशल मीडिया ही इनको (राहुल गांधी)ले डूबी। इनको लगा था कि सोशल मीडिया मतलब भारत है। उनको लगा था सोशल मीडिया गांव तक जा रहा है। उनको लगा कि सोशल मीडिया बिहार की समस्याओं को समझ रहा है। प्रधानमंत्री ने हर व्यक्ति के लिए काम किया है चाहे वह पिछड़ा हो, महिला हो, गरीब हो कोई भी हो। उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी जाति गरीबी ही है। जहां इन लोगों ने जाति जनगणना की बात की, तुष्टिकरण की बात की, प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे हैं कि इस देश में एक ही जाति है गरीब, गरीब किसान, गरीब महिला।