गंगापुर को मिली आईसीयू एवं वेन्टीलेटर सुविधा वाली चिरंजीवी एम्बुलेंस की सौगात

Gangapur city news: विधायक रामकेश मीना ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा

Gangapur city news: मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दौराकर लोगों की जनसमस्याओं को सुना। मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देष देकर समस्या का निस्तारण करने के आदेश दिए।
ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात ने बताया कि विधायक रामकेश मीना ने उदेई कलां में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। पूर्व सरपंच मईन अहमद की भतीजी की शादी में शिरकत की। इसके बाद उदेई कलां में ही स्थित मदरसा अशरफ उल उलूम ईदगाह मोड़ पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आम जनता उदेई कलां द्वारा विधायक मीना को मदरसे की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें मदरसे की चारदीवारी के निर्माण हेतु विधायक मीना से अनुरोध किया, जिस पर विधायक रामकेश मीना ने तत्काल अपने विधायक कोष से मदरसे की चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना उदेई कलां में बलदाऊ विकास एवं प्रबंधक समिति की ओर से चले रही भागवत कथा के कार्यक्रम में शिरकत कर कथा का आनन्द लिया एवं आचार्य से आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। बलदाऊ समिति ने विधायक रामकेश्या मीना को मन्दिर की चारदीवारी की मांग की, जिस पर विधायक मीना ने सम्बोधित कर आम जनता उदेई कलां को बलदाऊ जी महाराज के मन्दिर की चारदीवारी निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की घोषणा की।

READ MORE: रंगांग प्रस्तुति के बीच क्लब-91 ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

Gangapur city news: उदेई कलां से गंगापुर शहर की ओर आते हुए सैनिक नगर में चल रहे सीवरेज नाली निर्माण के कार्य को देखकर विधायक मीना ने मौके पर ही एल एण्ड टी कम्पनी के कर्मचारियों बुलाकर फटकार लगाई। शहर की उच्च गुणवत्ता की सड़क को खोदकर पटक दिया है, रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है। कम्पनी ने आवागमन के रास्ते दुरस्त नहीं कराए हैं। साथ ही जो सीवरेज पाइप डालने के लिए सड़क खोदी गई है उसको सड़क के एक ओर खोदा जाना चाहिए था। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निर्देश देकर एल एण्ड टी के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाकर कार्य की समीक्षा करने को कहा।
इसके बाद राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक रामकेश मीना की अभिशंषा पर गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना के तहत एक और सौगात दी है, जो गंगापुर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लाखों रुपए की आईसीयू एवं वेन्टीलेटर सुविधा वाली एक चिरंजीवी एम्बुलेंस की सौगात गंगापुर सिटी चिकित्सालय को मिली है, जिसको मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

READ MORE: अग्रवाल समाज की 160 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

Gangapur city news: यह एम्बूलेन्स से गंगापुर ही नही अपितु आसपास के क्षेत्र लाभांवित होंगे। गम्भीर मरीजों को जयपुर ले जाने के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही विधायक मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पीएमओ, डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को साथ लेकर चिकित्सालय के वार्डों का निरीक्षण किया एवं भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही अस्पताल मे व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक मीना ने अस्पताल पीएमओ एवं डॉक्टर्स को लताड़ लगाई और कहा कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। विधायक मीना ने मौके पर ही सीएमएचओ तेजराम मीना को दूरभाष पर अस्पताल ही अव्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधारने के निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक रामकेश मीना ने निज निवास आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को हल किया एवं सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश मीना, रामराज काड़ा, मदन मण्डी, पार्षद मुबारिक अली, महबूब खान, कार्यकर्ता शेरसिंह जाटव, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छान, अब्दुल वहाब, सतीष धामोनिया, राजेश, रूपसिंह मीना आदि उपस्थित थे।