रंगांग प्रस्तुति के बीच क्लब-91 ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा


गंगापुर सिटी।
क्लब-91 की ओर से शनिवार शाम को रूकमणी पैलेस में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में बच्चों के साथ क्लब के सदस्यों ने खूब आनन्द लिया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहा गुप्ता ने गणेश वंदना से की। खेल प्रतियोगिता संयोजक पूजा खण्डेलवाल व रेनु आर्य के संयोजन में हुई, जिसमें बच्चों के खेलों में वर्षा धाकड़ व परी गर्ग ने बाजी मारी। वहीं क्लब सदस्यों में दिनेश-अर्चना एवं रमेश विजेता रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सांंस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग व रेखा गर्ग के संयोजन में हुई। एकल नृत्य व गायन में स्नेहा गुप्ता, रूद्राक्ष मंगल, काजल गुप्ता, नन्दनी सोनी, सिम्मी गुप्ता, अश्विनी भण्डारी, अनुष्का गर्ग, अंश खण्डेलवाल, राजेन्द्र पंचौली, रमेश गर्ग, ट्विंकल सोनी, दीपा गुप्ता, मनोरमा पंचौली, मंजू मैड़ी, पूजा खण्डेलवाल, दुर्गेश सिंघल ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
युगल डाँस में अनिल टोडवाल-स्मिता टोडवाल, डॉ. मुकेश-रेखा गर्ग, शुभि-श्रेया, तनवी-श्रेया ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम से पूर्व सेल्फी पॉइन्ट पर क्लब सदस्यों ने परिवार सहित फोटो सेशन कराया।
क्लब सदस्यों ने जेन्ट्स गु्रप व कपल गु्रप डाँस की मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। डॉ. गर्ग परिवार की ओर से शानदार डाँस की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर महिलाओं ने रेंपवॉक किया।
इससे पूर्व क्लब की प्रतिभा दिव्यांशु सिंघल, अनुज अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, प्रियांशु बंसल, रविन्द्र आर्य, चिरायु अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, अंकित खण्डेलवाल, यष्टि शर्मा, आदित्य मंगल, खुशी खण्डेलवाल, परी गर्ग, शशांक जिंदल, आदित्य गर्ग, गर्व सिंघल, सचिन गोयल, दीक्षा गुप्ता, सात्विक आर्य, स्नेहलता सोनी, चिराग गोयल, वेदांशी अग्रवाल, मृदुल गुप्ता, आत्विक शर्मा, गोरांश सिंघल, इति गोयल को माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह संयोजक गोविन्द गुप्ता रेडिमेड, नरेन्द्र गुप्ता व मुकेश गुप्ता ने सभी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े सदस्यों का भी सम्मान किया गया। प्रतिवेदन क्लब कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन पवन गुप्ता, राजेन्द्र पंचौली व सुनील भण्डारी ने किया।
कार्यक्रम संयोजक अशोक मंगल व दिनेश गुप्ता ने अपनी सहयोगी टीम सदस्य धीरज वशिष्ट, वासुदेव बंसल, वीरेन्द्र आर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश मंगल, अशोक सोनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।