माली (सैनी) समाज चुनाव: सीएल सैनी निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित

गंगापुर सिटी। SAINI SAMAJ: जिला सवाई माधोपुर माली (सैनी) समाज के तत्वावधान में पंचमुखी हनुमानजी मन्दिर गंगापुर सिटी पर जिला माली (सैनी) समाज के द्विवार्षिक चुनाव के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्योपाल माली पूर्व उपजिला प्रमुख ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत सावित्री बाई फूले एवं महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सह सचिव, मीडिया प्रभारी के पदों के लिए नाम आमंत्रित कर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।
SAINI SAMAJ: समाज के लोगों की ओर से सीएल सैनी को माली (सैनी) समाज सवाई माधोपुर का जिलाध्यक्ष निर्विरोध नियुक्त किया गया। इसीक्रम में उपाध्यक्ष पद पर शंकर लाल सैनी चौथ का बरवाडा, महामंत्री रामकुमार सैनी खण्डार, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर आलनपुर, सहसचिव रामकरण सैनी मलारना, प्रवक्ता प्रहलाद सैनी बौंली एवं मीडिया प्रभारी पद पर हरीप्रसाद पिपलाई को भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और सामाजिक एकता एवं उत्थान का संकल्प लिया गया।

READ MORE: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की जिलाध्यक्ष बनी डॉ. तृप्ति बंसल

SAINI SAMAJ: इस अवसर पर भागचंद सैनी जिलाध्यक्ष सैनी विकास संस्थान सवाई माधोपुर, कन्हैयालाल सैनी महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान, सचिन सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष, रामसहाय सैनी जिला परिषद सदस्य, मदनमोहन सैनी जिला परिषद सदस्य, राजेश ठेकेदार, घनश्याम ठेकेदार, रामराज सवाईमाधोपुर, राजेंद्र सैनी युवा नेता गंगाजी की कोठी, रामकेश सैनी गंगापुर, रामफूल सैनी गंगापुर सिटी, मोहनलाल ठेकेदार, सीताराम हलवाई, सुरेश ठेकेदार, जेपी सैनी एडवोकेट, रामराज, लड्डूलाल आलनपुर, लड्डूलाल कुनकटा, रामपाल सेठ, नंदकिशोर बौंली, हंसराज पिपलाई, दिनेश मोहनपुर, पप्पू मुंशी कुनकटा, मानसिंह बंदरपुरा, रामसिंह टोकसी, जमनालाल बामनवास, कैलाश सालौदा, रघुवीर सैकेट्री, कुन्जीलाल गंगाजी की कोठी, रामनिवास बाढ, दुर्गालाल पैमापुरा, रामप्रसाद जलोखरा, बत्तू बाढकला, मुरारी रैती, दिनेश नौगाँव, मोतीलाल अमरगढ, ओमप्रकाश मच्छीपुरा, रूपचन्द तलावडा, कैलाश सरपंच बाटौदा, मुरारी बिदरख्या, रामप्रसाद सरपंच महूकलॉ, उदयसिंह डायरेक्टर जलोखरा, रमेश बामनवास, हरीश डाईरेक्टर गंगाजी कोठी, काडू पार्षद बालाजी, हरकेश गंगाजी कोठी, राधेश्याम नौगाँव, हरकेश कारोल्या ढाणी, कमल बडौदा सहित सैनी समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।