बेटे की शादी में लिफाफा लेना व देना बंद करने की प्रतिज्ञा ली

वैश्य समाज की ओर से वैश्य कल्याण बोर्ड की मांग
जयपुर।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति एवं चिंतन शिविर का आयोजन 6 व 7 मई 2023 को जयपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता, प्रदेश प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कालानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल एवं राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने भाग लिया। सभी ने अपने उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान वैश्य एकता पर बल दिया गया। वैश्य समाज के लिए सरकार से 50 टिकटों की मांग की गई।
पूर्व विधायक एवं मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि वैश्य समाज में रोटी बेटी का संबंध जब तक चालू नहीं होगा, तब तक समाज में एकता नहीं आएगी।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार से वैश्य कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी गई।
सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल ने वैश्य समाज की नई डायरेक्टरी बनाने एवं सभी अध्यक्षों की एक कार्यसमिति स्थापित करने की बात कही। साथ ही सभी जिलों में 5 से 10 हजार बेस्ट लोगों का प्रत्येक तहसील स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने की बात कही।
सवाई माधोपुर जिले से अशोक गर्ग पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष मनीष जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद मेठी, अशोक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, जिला युवा कोषाध्यक्ष नितेश मोदी, शालु जैन, प्रदेश युवा मंत्री डॉक्टर क्षितिज गुप्ता सहित प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल, जिला अध्यक्ष कुशला खूंटेटा, रीना पल्लीवाल, वर्षा नाटानी, साक्षी अग्रवाल, बबीता डांस ने भाग लिया।