अभिनन्दन समारोह: राजस्थान आई.टी. डे-मेगा जॉब फेयर में हिस्सा लेने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत

पारितोषिक बतौर 92 हजार की राशि व सर्टिफिकेट किए वितरित
JAIPUR.
स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एण्ड ग्रामोथान, जयपुर के एपीजे अब्दुल कलाम सेमिनार हॉल में बुधवार को इंक्यूबेशन सेल की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वॉलेन्टियर्स व टीम मैनेजर को पुरस्कृत किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नागपाल्स एक्जीविशन एण्ड कॉन्फ्रेंस सर्विसेज के संचालन प्रमुख रंजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि एनईसीएस जयपुर की अवन्तिका राठौड़ व राजस्थान आईटी डे एरिया इंचार्ज पूर्वा जैन रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को समारोह संयोजक मिस्टर सुब्रोजीत गुप्ता ने स्मृति चिह्न भेंट किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रंजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को आईटी के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपनी स्किल्स को मजबूत करने के लिए प्रदेश व देश में होने वाले प्रत्येक फेयर में भाग लेना चाहिए, जिससे उनमें निखार आए।
कॉमर्स कॉलेज जयपुर में 19 से 21 मार्च को आयोजित राजस्थान आई.टी. डे-मेगा जॉब फेयर 2023 में एसकेआईटी कॉलेज के टीम मैनेजर अक्षत खण्डेलवाल व वॉलेन्टियर्स ने हिस्सा लिया, जिन्हें पारितोषिक बतौर 92 हजार की राशि प्रदान की गई। साथ ही सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
अभिनन्दन समारोह संयोजक मिस्टर सुब्रोजीत गुप्ता, मिस्टर अजय कुमार धानोपिया, डॉ. नीलम चौधरी, प्रो. अर्चना सक्सेना ने कार्यक्रम को शानदार बनाया। इस अवसर पर मिस्टर अजय कुमार धानोपिया ने इंक्यूबेशन सेल के माध्यम से स्टार्टअप्स और उद्यमशीलता का विशेष महत्व समझाया। मिस्टर सुब्रोजीत गुप्ता ने बच्चों के भविष्य के लिए उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन इंक्यूबेशन सेल स्टूडेंट कॉर्डिनेटर व टीम मैनेजर अक्षत खण्डेलवाल ने किया।