3 दिसंबर को विकलांगता दिवस पर निशुल्क सहायता उपकरण होंगे वितरित

लॉयंस क्लब सार्थक की साधारण सभा की बैठक
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से प्रगति हेल्थ एजुकेशन संस्थान के सहयोग से 3 दिसम्बर को विकलांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन बच्चे, जो सार्थक द्वारा चिह्नित किए गए हैं, उन बच्चों को नि:शुल्क सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह निर्णय शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में हुई लॉयन्स क्लब सार्थक की साधारण सभा की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. मुकेश गर्ग ने की। कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने अक्टूबर में हुए विकलांग सहायता शिविर के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की समीक्षा सभी क्लब सदस्यों द्वारा की गई। इस अवसर पर महिला सदस्य सहित बच्चे भी मौजूद रहे।
विकलांग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संयोजक उमेश अग्रवाल को बनाया गया तथा सह संयोजक अनिल गोयल व अनिल टोडवाल को बनाया गया है।
समस्त कार्यक्रम के संचालन के वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रगति हेल्थ एंड एजुकेशन संस्था ने अपना सहयोग देने की मंशा जताई, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया।
क्लब सचिव ललित शर्मा ने बताया कि सहायता उपकरण के लिए दानदाता आगे आ रहे हैं। क्लब सदस्य डॉ. एम. एम. गुप्ता ने 11 हजार रुपए की राशि दान देने की घोषणा की। जिसका सभी सदन ने तालिया बजाकर अभिनंदन किया।
प्रगति हेल्थ एजुकेशन संस्थान की सचिव ममता गर्ग ने बताया की सहायता उपकरण की अनुमानित धन राशि 90 हजार से 1 लाख रुपए आएगी। अभी तक 10 दानदाताओं से करीब 30 हजार की राशि प्राप्त हुई है। उपकरण वितरण में यदि राशि कम पड़ती है तो शेष राशि का वहन प्रगति संस्था करेगी।
सेरेब्रल पालसी केअर सेण्टर पर 25 बच्चों को निशुल्क फिजियोथेरेपीदी जा रही है। इन्हीं बच्चों को सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यतया वॉकर, वैशाखी, व्हीलचेयर, फुट ओर्थोसिस इत्यादि होंगे।
सभी दानदाताओं को सेवा सारथी का सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्हीं के कर कमलों से उपकरण वितरित कराए जाएंगे।
बैठक में लॉयंस क्लब सदस्य भूपेश गुप्ता, पवन गुप्ता, डॉ. संतोष भंडारी, मयंक शर्मा, राजेश मंगल, आशीष शर्मा, मुकेश मीना, विनोद कुमार गुप्ता, अनुराग गुप्ता, रेखा संत, अंजू शर्मा, अंजू गुप्ता, हेमलता बंसल, स्मिता टोडवाल, नीतू मंगल, मधु भंडारी, दीपा गुप्ता, सीमा गर्ग आदि सदस्य मौजूद थी।