सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…22.02.2022

मोबाईल वैन के माध्यम से आमजन को दी विधिक जानकारी
Sawaimadhopur news:
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव श्वेता गुप्ता के निर्देशन में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन वाहन संख्या आर.जे. 14 पीसी 7573 को मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से रवाना कर धमूण, बिलौपा, ईटावा, एकड़ा, देवपुरा व चौथ के बरवाड़ा आदि गांवो में राष्टीय लोक अदालत, विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, रालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ले जाया गया।
मोबाईल वैन द्वारा आमजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी, बाल विवाह के दुष्परिणामों, इन्हें रोकने के कानूनी उपायों एवं दण्डात्मक प्रावधानों, निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, पीडित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 एवं नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी योजनाआंे इत्यादि की जानकारी दी एवं लोगों को कानूनी जागरूकता के पम्पलेट्स का वितरण किया गया।

जिला प्राधिकरण अध्यक्ष अश्वनी विज ने ली जिला विधिक चेतना समिति की बैठक
Sawaimadhopur news:
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 22.02.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के अध्यक्ष अश्वनी विज की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक का आयोजन एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के अध्यक्ष अश्वनी विज ने बैठक में उपस्थित चेतना समिति के सदस्य को बताया कि 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।  राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा करवाने हेतु आमजन को प्रेरित करने के लिए निर्देश प्रदान किये। साथ ही नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जिला प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर, नेशनल हेल्पलाईन फॉर सीनियर सिटीजन नंबर 14567 आदि के प्रचार प्रसार हेतु निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर उमाशकर शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सवाई माधोपुर कालूराम मीना, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चंद मीना, अधिवक्ता नन्दकिशोर बैरवा, अधिवक्ता हनुमान प्रसाद गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक भर्ती प्रक्रिया की छात्रों को दी जानकारी

Sawaimadhopur news: भारतीय वायु सेना के नंबर 5 वायु सैनिक चयन केंद्र जोधपुर से आए हुए अधिकारियों की टीम द्वारा जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से वायु सैनिक के पदों पर भर्ती के लिये विद्यालयी छात्रों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान छात्रों को भारतीय वायु सेना में वायुसैनिक के रूप में देश सेवा के साथ-साथ उज्जवल भविष्य बनाने की जानकारी दी गई।
भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय ठींगला, महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश स्कूल साहूनगर, रा.उ.मा.विद्यालय शहर, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल में वायु सेना के अधिकारियों से छात्रों ने उत्सुकता से पूछे गये सवाल का अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।
इसी प्रकार मंलगवार को रा.उ.मा.वि. चौथ का बरवाड़ा, रा.उ.मा.वि. कुस्तला एवं रा.उ.मा.वि. रवांजना चौड़ में भी छात्रों को भारतीय वायु सेना के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों का भारतीय वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया के प्रति रूझान दिखाई दिया।
यह भर्ती दो कैटेगरी ग्रुप एक्स एवं ग्रुप वाय हेतु आयोजित होती है एवं योग्यता 10$2 की शिक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। इसके साथ ही 10$2 में अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष है। ग्रुप एक्स में साइंस संकाय (फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित) के विद्यार्थी पात्र हैं एवं ग्रुप वाय में अन्य समस्त संकाय कलां, विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थी पात्र हैं। इस भर्ती के लिये आवेदन के पश्चात अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, शरिरिक्त दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा आदि से गुजरना होता है। ग्रुप एक्स में तकनीक कार्य एवं ग्रुप वाय में अन्य प्रशासनिक कार्यों हेतु कार्मिकों का चयन किया जाता है। इस भर्ती का वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई में नोटिफिकेशन जारी होता है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया की जानकारी भारतीय वायु सेना की वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान भारतीय वायु सेना की टीम के अधिकारी वारन्ट अफसर एम.के. सिंह, एसटीओ बीएल मीणा, कॉरपोरल सजीष के.पी., सहायक भगोरन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार 23 फरवरी को भारतीय वायु सेना की टीम द्वारा रा.उ.मा.वि. गंगापुर सिटी, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल डिबस्या गंगापुर सिटी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय जाट बडौदा में विद्यार्थियों से संवाद कर वायु सैनिक भर्ती की जानकारी प्रदान की जायेगी।

विद्यालयों में छात्रों को जानकारी देते हुए 5 वायु सैनिक चयन केन्द्र के अधिकारी।

तालुका खण्डार के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु किया जागरूकता रैली का आयोजन
Sawaimadhopur news:
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार के तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता रैली को गणेश आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार से रवाना किया।
पैनल अधिवक्ता नागाराम मीना ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य आमजन को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।
पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व से संबंधित मामलों का भी राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में नारे लगाते हुए आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया तथा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यपक बजरंग लाल चक्रधारी, बद्रीलाल प्रजापत सहित अन्य स्टाफ व आमजन उपस्थित थे।

जागरूकता रैली।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो: जिला कलक्टर
Sawaimadhopur news:
घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवाड़ में 28 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव (मेला) की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किये जायें। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामखिलाड़ी मीना को महोत्सव के दौरान 24 घण्टे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये रिजर्व ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करने, ढ़ीले तारो को कसवाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिये मेले के दौरान दो टेंकर पीएचडी द्वारा एवं एक टेंकर पंचायत की ओर से तथा एक टेंकर ट्रस्ट की ओर से लगवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मेले के दौरान श्रृद्धालुओं को आस पास के जिलों से पहुंचने में आसानी हो सके इसके लिये अतिरिक्त बसे लगाने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस पर रोडवेज के अधिकारियों ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया ने अवगत कराया कि मेले के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम तैयार है। उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस के जवान मेले में व्यवस्था सम्भालेंगे। ताकि महिलाओं को मेले के दौरान अधिक सुरक्षा मिल सके एवं सुगम यातायात संचालित हो सके।
जिला कलक्टर ने बैठक में मेले के दौरान 8-8 घण्टे की ड्यूटी डॉक्टरों की राउण्ड द क्लोक लगवाने एवं एक एम्बूलेन्स मय पर्याप्त दवाईयों के मेडिकल टीम सहित 24 घण्टे लगवाने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देशित किया है कि मेले के दौरान एक अग्निशमन वाहन मय स्टाफ के 24 घण्टे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाये। मोबाईल शौचालय की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने अवैध शराब की बिक्री नही हो इसके लिये संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मन्दिर ट्रस्ट की ओर से लगाये जाने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किये जाने तथा सीसीटीवी कैमरे आदि की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र कुमार शर्मा, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा सुरेश नारायण बैरवा, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा जगदीश प्रसाद बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रचार-प्रचार मंत्री शम्भू मिर्श्रा, संयुक्त मंत्री लोकेन्द्र सिंह, शमा शंकर, सरपंच शिवाड़, ट्रस्ट के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
सकारात्मक सोच के साथ बैंकिंग योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें बैंकर्स: कलक्टर
Sawaimadhopur news:
जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बैठक में बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बैंककर्मियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने की बात कही।
जिला कलक्टर ने बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा करते हुए बैंकिंग व्यवसाय के तहत कुल जमा, कुल अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैंकवार सरकारी योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों मंे स्वयं सहायता समूहों का गठन, सेविंग अकाउंट, बैंक ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में एलडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 488 आवेदन बैंको को भेजे गये थे इनमें से बैंको द्वारा 108 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। बैंको द्वारा 243 आवेदन खारिज कर दिये गये तथा 134 आवेदन बैंको में लंबित है। इसी प्रकार  मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 382 आवेदन भेजे गये थे। इनमें से 42 आवेदन स्वीकृत हुए। बैंको द्वारा 105 आवेदन खारिज कर दिये गये और अभी तक 277 आवेदन बैंकों में लंबित होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई।
इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रौत्साहन योजना, डे-एनयूएलएम योजना, पीएम स्वनिधि योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, एनिमल हसबेन्ड्री और फिशरीज़ क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना एवं जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गये खातो के बारे में जानकारी लेकर सक्रिय खातों में मोबाईल नम्बर एवं आधार सीडिंग सभी बैंकों को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।
राजीविका की प्रगति समीक्षा:- जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बैठक में राजीविका की कार्याे, बैंक शाखावार क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्यों का अनुमोदन, क्रेडिट लिंकेज के लिए बैंकों में जमा फाइलों का निस्तारण समय पर करने तथा समय पर स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए। बैठक में नाबार्ड की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर योजनाओं में अधिक किसानों, पशुपालकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Sawaimadhopur news:
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्याे की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ने अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना से कोरोना वैक्सिनेशन की सेकण्ड डोज के प्रतिशत के बारे में जानकारी लेकर बढ़वाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी प्राप्त कर ब्लॉकवार योजना के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कर प्रगति की समीक्षा के करने के निर्देश दिये। बैठक में राजश्री योजना, मुख्यमंत्री दवा एवं जांच योजना की प्रगति समीक्षा भी की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को पंचायतवार उपलब्ध बजट की सूची शाम तक देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि ब्लॉक लेवल के प्रकरणों की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को संबंधित ब्लॉक लेवल के अधिकारी द्वारा प्रदान की जाये।
बैठक मे कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को शहर की सड़को पर अनावश्यक बने ब्रेकर हटवाने तथा प्रोपर सिलोप वाले ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सडको के दोनो ओर मिडलाईफ वाली पट्टी लगवाने के संबंध अधिकारियों से चर्चा कर सुझाव मांगे। सड़को पर हो रहे गड्ढ़ो को सही करवाने, ब्रेकरो से पहले एरो लगवाने, रणथम्भौर रोड़ पर वाईंडिंग करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी से जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। साथ ही बैठक में समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम  में जिन विभागों के सी-ग्रेड है उन्हें सुधार करने के निर्देश दिये।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को शीघ्र करे निस्तारण:- जिला कलक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के बारे में जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कई विभागों द्वारा प्रकरणों को नहीं देखे जाने पर निर्धारित समय बाद प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाता हैं। इसे गंभीरता से लिया जाता है। अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को देखे तथा समय पर निस्तारण करें। उन्होने निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिए ताकि परिवादी की संतुष्टी दर बढ सके। किसी प्रकरण में नियम के खिलाफ होने या बजट उपलब्ध न होने के कारण मांग पूरी नहीं हो सकती है तो परिवादी को इसकी सूचना दें। जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारी को निस्तारित प्रकरणों की मौके पर जाकर जॉंच करने तथा परिवादी व अन्य लोगों से भी फीडबैक लेने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महानरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण योजना का सामाजिक अंकेक्षण
Sawaimadhopur news:
मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण योजना का सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम 3 मार्च से 9 मार्च 2022 तक जिले की सभी पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत बंधा, चौथ के बरवाड़ा की ग्राम पंचायत आदलवाडा कला एवं ईसरदा, खंडार की बालेर एवं छाण, मलारना डूंगर की भाडोती और बिछीदोना, पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत भालपुर एवं आस्ट्रोली मई सोनपुर, बामनवास की बाढ़ मोहनपुर एवं भिनोरा तथा बौंली की ग्राम पंचायत पीपल्दा एवं थडोली में आयोजित किया जायेगा।
इस संदर्भ में निदेशक सामाजिक अंकेक्षण से प्राप्त कैलेंडर के अनुसार पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
इस संदर्भ में पंचायत समितियों के समस्त विकास अधिकारियों को समय पर नियमानुसार सामाजिक अंकेक्षण कराने के निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं। ग्राम सभाओं की वीडियोग्राफी कराने एवं कार्यों की वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाना है उनके पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए अंकेक्षण दलों का गठन किया जा चुका है जो कि उक्त ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण करेंगे।

सार्वजनिक श्मशान एवं आबादी विस्तार के लिये भूमि आवंटित/आरक्षित
Sawaimadhopur news:
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92ं के अन्तर्गत भूमि आवंटित/आरक्षित की है। उन्होंने सार्वजनिक श्मशान विस्तार के लिये ग्राम मेदपुरा के खसरा नम्बर 291 रकबा 0.12 है0 किस्म सिवायचक (बारानी-2) भूमि ग्राम पंचायत खिरनी को तथा ग्राम मेदपुरा की खसरा नम्बर 669/865 रकबा 0.19 है0 भूमि आबादी विस्तार के लिये आवंटित/आरक्षित की है। इसी प्रकार ग्राम बाढ़ बिलोली की सिवायचक (बारानी-3) भूमि खसरा नम्बर 464 कुल रकबा 0.20 है0 भूमि आबादी विस्तार के लिये आवंटित/आरक्षित की है।

4 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
Sawaimadhopur news:
मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न दुर्घटनाओं मंे घायल एवं मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्रभारी अधिकारी/जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मृतक सुशीला देवी निवासी कुतलपुरा जाटान, कालूराम मीना निवासी हिन्दुपुरा बौंली, रामप्रसाद गुर्जर निवासी बासड़ा चौथ का बरवाड़ा एवं कैलाश चंद निवासी संजय कॉलोनी गंगापुर सिटी की विभिन्न दुर्घटना मंे मृत्यु होने पर इनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल होने पर विजेन्द्र कुमार बैरवा निवासी बिछोछ बामनवास को मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
Sawaimadhopur news:
जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की 27 जनवरी 2022 को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 29 मार्च 2022 को डहकवा ग्राम में मौके पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 29 जनवरी 2022 को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 28 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।

जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल बैठक आयोजित
Sawaimadhopur news:
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
वर्चुअल बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्ते समय पर देने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में शौचालय का भौतिक सत्यापन करने, जियो टैगिंग समय पर करने, महा नरेगा योजना में लेबर का भुगतान समय पर करने सहित महा नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सामाजिक अंकेक्षण कराने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण 22 फरवरी से 25 फरवरी तक आवश्यक रूप से करवाने, वॉल पेंटिंग कराने, सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं की वीडियोग्राफी कराने, सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों का अनुमोदन कराने तथा अंकेक्षण कार्य के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्षों को एक्टिव रखने के निर्देश दिये। सीईओ ने सामाजिक अंकेक्षण दलों को रामकिशन कार्यक्रम से 15 दिवस पूर्व आवश्यक दस्तावेज एवं प्रपत्र विकास अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
वीसी मे अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अधिशासी अभियंता नरेगा प्यारे लाल मीणा, अधिशासी अभियंता अभियांत्रिकी सौदान सिंह मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा गिर्राज मीणा, स्वच्छ भारत मिशन की जिला प्रबंधक बलवंत सिंह, सहायक अभियंता जिला परिषद सत्यनारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।