ग्राम मैड़ी में गम्भीर नदी पर बनने वाले एनीकट का भूमि पूजन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास


गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना द्वारा ग्राम मैड़ी में 8.42 लाख रुपए की लागत से गम्भीर नदी पर बनने वाले एनीकट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। एनीकट भूमि पूजन के अवसर डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं करौली विधायक लाखन सिंह मीना विशेष रूप से मौजूद रहे। उक्त एनीकट निर्माण से करीब 15 गांव लाभान्वित होंगे, जिसमें क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा। सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा एवं पशुओं को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैड़ी में ही विधायक कोष से करीब 24.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 3 कक्षा कक्षों (हॉल) का लोकार्पण भी विधायक रामकेश मीना ने किया। भामाशाह सरपंच हरिलाल मीना ने अपने माता-पिता स्व. मांगीलाल पटेल एवं स्व. फाबूलीदेवी की स्मृति में एक हॉल निर्मित कराया। उक्त कक्षों के बनने से वि़द्यालय में छात्र-छात्राओं को बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना ने साथ उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी अनिल चौधरी, उपजिला कलेक्टर वजीरपुर, पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीना, बी.डी.ओ. आमिर अली, एक्स.ई.एन. पीडब्ल्यूडी रामहरि मीना, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे।