खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 27.12.2021

Sawai madhopur news: जिला कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण
Sawai madhopur news: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया, परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध आवयश्यक संसाधनों एवं परीक्षा केन्द्र पर वीडियोंग्राफी करने वाली एजेन्सी, परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की जांच करने वाली टीम के कार्मिकों के बारे में परीक्षा केन्द्र प्रभारी से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी को परीक्षा केन्द्र मंे पेयजल पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रोशनी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित सुरक्षा जांच दल के कार्मिकों से उनकी योग्यता और एजेन्सी के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनको मिलने वाला दैनिक परीक्षा ड्यूटी भत्ते के बारे में जानकारी ली।

परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर निर्देश देते जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन।

बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
कलेक्टर ने विभागों को रैंकिंग सुधारने के दिये निर्देश
Sawai madhopur news:
बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और सभी पात्रों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग कम है, वे अभी से योजना बनाकर अधिक मेहनत के साथ अपनी रैंकिंग सुधारें।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बीससूत्री कार्यक्रम में जिले के ए श्रेणी मिलने वाले विभागों की सराहना की एवं आगे भी इसी प्रकार प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बिन्दुओं में रैंक बी एवं सी मिली उनमें संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंक बढाने के लिए के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने रैंकिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यो के बारे में समीक्षा की अब तक पूर्ण नहीं होने वाले कार्यो के बारे में रिपोर्ट ले कर जिन लाभार्थीयों के खाते में पैसा आने के बाबजूद भी अभी तक प्रधामंत्री आवास योजना में कार्य पूर्ण नहीं करवाया है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बैठक में पीएचईडी विभाग से जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली इस पीएचईडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले के 36 गांवों मेें कार्य पूर्ण हो चुका है और शेेष कार्यो जल्द पूरा कर लिया जाएगा।  
कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के लक्ष्य समय पर पूरे करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलक्टर ने निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निशुल्क दवा योजना की प्रगती की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की समय-समय पर निशुल्क दवा वितरण केन्द्रो का निरीक्षण कर पर्चीयों से मिलाने करने के निर्देश दिए। बैठक में  जिला कलक्टर ने निशुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए की जो सरकारी डॉक्टर नीजी जांच लेबों का संचालन कर रहे है उन पर उचित कार्यावाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए किसानो को जागरूक करने के लिए उपनिदेशक कृषि विभाग को किसानो के साथ मिटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र मेें किसानो की आय बढ़ाने के अपार संभावना है जिले में अमरूदों से संबंधित फूड प्रोसेसिंग यूनिट लागाने के लिए किसानो को जागरूक करे ताकि जिले के किसानो की आय में बढ़ोतरी हो।
बैठक में जिला कलक्टर ने सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिले में कितनी ई-मित्र प्लस मशीने अभी उपलब्ध है और किस मशीन से कितना ट्रांजेक्शन हुआ है इस के बारे में जानकारी ली।

READ MORE: गंगापुर को मिली आईसीयू एवं वेन्टीलेटर सुविधा वाली चिरंजीवी एम्बुलेंस की सौगात

बैठक में जिला कलक्टर ने इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई के बारे में जानकारी लेकर इंदिरा रसोई में बनने वाले भोजन की क्वालिटी सुधारने एवं समय-समय पर विभाग के अधिकारियों द्वारा इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए टोकन कटवाकर भोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश सीएमएचओं को दिए।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू खण्ड आवंटन, छात्रवृŸिा सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही। मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
वार्षिक कार्य योजनाओं में कार्य जोड़ने के निर्देश:- इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि 5 जनवरी एवं 20 जनवरी आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत की साधारण सभा की बैठक में जाकर अपने से संबंधित विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों से संबंधित विकास कार्यों का अनुमोदन ग्राम सभा की साधारण से करवा ले ताकि एसएफसी के नए बजट 2022-23 में उक्त कार्यो को करवाया जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कार्यालयों से संबंधित विकास कार्य करवाने है उनके कार्यों को वार्षिक कार्य योजना के कार्यों में जुडवाने के निर्देश दिए।
15 सूत्रीय कार्यक्रम प्रगति की बैठक:- इस अवसर पर अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की गई। बैठक में कलेक्टर ने अल्पसंख्यकों के संबंध में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार मदरसों में स्वास्थ्य शिविर लगवाने, सभी मदरसों में हमारी लाड़ो नवाचार कार्यक्रम आयोजित करने, अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोषाहार दिए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, प्रगतिरत एवं स्वीकृत निर्माण कार्य, छात्रावास के संबंध में जानकारी ली।

बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा बैठक में बिंदूवार समीक्षा कर निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

औषधीय पौध प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
Sawai madhopur news:
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग द्वारा रविवार को कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद के हॉल में औषधीय पौध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में 34 प्रकार की औषधीय प्रजातियां मुख्य रूप से शुगर किलर, स्टीवीया, इंसुलिन, इलायची, लोंग, कपूर, गूगल, वज्रदंती व अन्य औषधीय पौधें थे।
इसके अतिरिक्त घर-घर औषधि योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले के सात पंचायत समितियों के लाभान्वित 28 सदस्य उपस्थित हुए। लाभान्वित सदस्यों के द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत तथा नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा विशिष्ट अतिथि  थें।
कार्यक्रम  संयोजक जयराम पाण्डेय उप वन संरक्षक, सहसंयोजक डॉ. बालकिशन बरनाला थें। इस अवसर पर वन विभाग के सुरेश गुर्जर क्षेत्रीय वन अधिकारी सवाई माधोपुर, दीपक शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी गंगापुर सिटी, अनिल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी बौंली एवं लक्ष्मीकांत जैमन व गुलाब शर्मा वनपाल तथा आयुर्वेद विभाग से कृष्णगोपाल जी व अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. पुरूषोत्तम गौत्तम द्वारा औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा रूद्रजीत गौत्तम द्वारा ध्यान और योग के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत उपनिदेशक डॉ. बृजवल्लव शर्मा द्वारा किया गया।

लगाई गई औषधीय पौध प्रदर्शनी।

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक 29 दिसंबर को
Sawai madhopur news:
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आगामी 19 व 20 जनवरी को मनाये जाने एवं इसके आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

मुख्य सचिव लेंगे 30 दिसंबर को संभाग स्तरीय बैठक
Sawai madhopur news:
मुख्य सचिव राजस्थान सरकार द्वारा 30 दिसंबर को विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्विति की जाने वाली योजनाओं फ्लैगशिप योजना, कोविड टीकाकरण एवं तीसरी लहर की तैयारिया, चंबल सवाई माधोपुर नादौती पेजयल योजना, जल जीवन मिशन, संभाग की प्रमुख सडकों की स्थिति, बंशी पहाडपुर में खनन क्षेत्र की स्थिति, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की समीक्षा, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान की समीक्षा, वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं की उपलब्धि, आगामी बजट में संभाग के जिलों की अपेक्षाऐं, कानून व्यवस्था की स्थिति एवं चुनौतियां एवं राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट 2022 की प्रगति के बारे में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे।