बदली सरकार : तीन आईएएस अधिकारी बदले, टी रविकांत होंगे मुख्य सचिव

आनंदी सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव किया नियुक्त

राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद जब सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हंसी-मजाक करते नजर आए। डिप्टी सीएम प्रेमचंद शपथ लेने के बाद सचिवालय पहुंचे और पद का कार्यभार संभाला।

वहीं शपथ के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए। टी. रविकांत को सीएम का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।