One Nation, One Election: कमेटी की बैठक में होगी सुझावों पर चर्चा

फाइल फोटो।

One Nation One Election

One Nation, One Election: नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation, One Election) के संबंध में बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक 18 दिसंबर को प्रस्तावित है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कमेटी के अब तक One Nation, One Election के संबंध में किए गए प्रयासों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल और पार्टियों से प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होनी है।

One Nation, One Election
जानकारी के अनुसार बैठक का पूर्व निर्धारित लिखित एजेंडा अब तक नहीं रखा गया है। केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को यह कमेटी बनाई। 23 सितंबर को दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में कमेटी की पहली बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 सदस्य शामिल हुए।

One Nation One Election

कमेटी ने अपनी पहली बैठक में इस मुद्दे पर देश की राजनीतिक पार्टियों की राय जानने का फैसला किया था। इसके लिए कमेटी ने देश की 46 पॉलिटिकल पार्टियों को लेटर लिखकर उनके विचार मांगे थे। इसमें 6 नेशनल पार्टियां, 33 राज्य स्तर की पार्टियां और 7 गैर मान्यता पार्टी दल हैं।
गौरतलब है कि आजादी के बाद 1952,1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही होते थे लेकिन 1968 और 1969 में कई विधानसभाएं समय से पहले ही भंग कर दी गईं। उसके बाद 1970 में लोकसभा भी भंग कर दी गई। इस वजह से एक देश-एक चुनाव की परंपरा टूट गई।

READ MORE: High Court में महिला की गुहार- मुझे बच्चा चाहिए, पति को जमानत दीजिए

Live-In Relationship: लिवइन पार्टनर ने खाया विषाक्त! दोनों की मौत

रोहतक। लिवइन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) में करीब एक साल से पार्टनर युवक-युवती की विषाक्त सेवन से मौत हो गई। युवक की मां बाहर गई हुई थी। रविवार को घर पर कोई नहीं होने के कारण युवक व युवती घर आए और विषाक्त खाने से उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक करीब एक साल बाद अपने गांव आया था। दोनों की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक समचाना रोहतक निवासी मोनू (24) तथा युवती हिसार जिला निवासी है। जानकारी के अनुसार दोनों करीब 1 साल से बहादुरगढ़ में साथ-साथ रहते थे।

मोनू की मां सुनीता ने बताया कि उसका बेटा करीब एक साल से बाहर रहता था। उसका बेटे के साथ कोई संपर्क नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि परिवार वालों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। प्रथम दृष्टया मानसिक परेशानी के कारण सुसाइड लग रहा है।