सोमवार से Covid-19 vaccination की दूसरी डोज का टीकाकरण शुरू

vaccination का साप्ताहिक कार्यक्रम किया जारी


Sawaimadhopur news: जिले में covid-19 Vaccination किया जा रहा है। Vaccination के तहत दूसरी डोज का टीकाकरण सोमवार 15 फरवरी से किया जाएगा। प्रथम चरण में 16 एवं  18 जनवरी को जिन्हे टीकाकरण किया था, उनको सोमवार 15 फरवरी से दूसरी डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि
सोमवार को टीकाकरण की दूसरी डोज उन लाभार्थियों को लगाई जाएगी, जिनके प्रथम चरण
में 16 एवं 18 जनवरी को प्रथम चरण में टीकाकरण किया गया था। इसके साथ ही 15
फरवरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग के कार्मिकों को भी
टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई जाएगी।

NEWS MORE: 7th pay commission: सेवा नियमों में संशोधन के बाद दिये जायेंगे परिलाभ

16 फरवरी को केवल उन हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को Vaccination की पहली डोज लगाई जावेगी, जिनका कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन पूर्व से है, लेकिन किसी कारण से
उनका Vaccination एक बार भी नहीं हुआ है। इसी प्रकार 17 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षा के
शिक्षकों का प्रथम डोज का टीकाकरण किया जाएगा। दिनांक 19 फरवरी को अंतिम मॉप-अप
राउंड होगा, जिसमें हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जाएगा।
सेमवार को दूसरी डोज का टीका लगवाने वालों में सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, पीएमओ डॉ
बीएल मीना, डॉ दिनेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र
शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अगवाल, बीसीएमएचओ सहित चिकित्साधिकारी एवं
कार्मिक शामिल है। सीएमएचओ ने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभार्थियो को समय एवं
स्थान के संबंध में मैसेज एवं सूचना पहुंचेंगी। इसी के आधार पर लाभार्थी टीकाकरण के लिए
अपने लिए निर्धारित समय पर पहुंचे। वैैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार का भय, भ्रम एवं
संशय नहीं रखे। vaccine पूरी तरह से सुरक्षित है। 

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US