जयपुर। दूर संचार महिला कल्याण समिति बीएसएनएल राजस्थान द्वारा शुक्रवार को जिला प्रशासन को जरूरतमंदों के लिए कोविड 19 से बचाव के काम आने वाले उपकरण एवं दवाईयां भेंट की गईं। समिति की ओर से यह सामग्री जिसमे ऑक्सीमीटर, स्पायरोमीटर, सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाइयां शामिल हैं,
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार को जिला कलक्टे्रट में सौपीं गई।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती आरती गोविल ने बताया कि ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ कंपैन के तहत समिति सदस्यों और बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसके लिए उत्साहपूर्वक आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर श्रीमती निधि माथुर, डॉ. संगीता सक्सेना एवं अमित कुमार उपस्थित थे।