Vaccination: शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिये 13 सैशन साईट्स पर होगा टीकाकरण

45 प्लस के लिए सीएचसी/पीएचसी पर टीकाकरण, कोवेक्सीन दूसरी डोज के लिए दो स्थानों पर सैशन साइट
Vaccination:
सवाई माधोपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 18 से 44 आयुवर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।  
आरसीएचओ एवं टीकाकरण के प्रभारी डॉ कमलेश मीना ने बताया कि 18 प्लस आयुवर्ग के लिए 22 मई शनिवार को 13 सैशन साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाडा, खंडार, सिटी डिस्पेंसरी सवाई माधोपुर, जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, पीएमओ गंगापुर, यूपीएचसी उदेई मोड, सीएचसी वजीरपुर, यूपीएसचसी बजरिया में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग वालो के लिए टीकाकरण होगा। इसी प्रकार यूपीएचसी बजरिया, यूपीएचसी मानटाउन, रेलवे सवाई माधोपुर, पीएमओ गंगापुर में दो स्लॉट पर प्राथमिकता वाले विभागीय कार्मिकों एवं प्राथमिकता वर्ग के लिए टीकाकरण सैंशन होगा।

READ MORE: Barmer Refinery के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना से दिया जायेगा 52 क्यूसेक पानी

इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ सभी पीएचसी, सीएचसी पर टीकाकरण किया जाएगा। डॉ मीना ने बताया कि  45 प्लस आयु वर्ग के लिए पीएमओ गंगापुर एवं यूपीएचसी मानटाउन में कोवेक्सीन की पहली डोज ले चुके लाभार्थियों के लिए दूसरी डोज का टीकाकरण भी किया जाएगा।