लॉकडाउन की सफलता और जिला प्रशासन, हैल्थ वर्कर्स की मेहनत: जिले में सुधरने लगी स्थिति

जिला अस्पताल में कोरोना के 58 और उप जिला अस्पताल में 28 बेड खाली
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा मरीजों को समुचित उपचार दिलाने के जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के प्रयासों को गत 1 सप्ताह से उल्लेखनीय सफलता मिल रही है। अप्रेल माह के अंतिम एवं मई के प्रथम सप्ताह मंे जिला एव ंउप जिला अस्पताल पर कोविड मरीजों का खासा दवाब बढ गया था। उक्त समय में जिला अस्पताल और गंगापुर उप जिला अस्पताल में बमुश्किल 2-3 कोविड बेड खाली रहते थे तथा कई बार तो अतिरिक्त बेड लगाकर कोरोना पॉजिटिव का उपचार करना पडा।
अब लॉकडाउन की सफल पालना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढने तथा समय रहते खांसी, बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग, टेंस्टिंग तथा सीएचसी पर ही कोविड वार्डो के संचालन से स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिला और उप जिला अस्पताल में बडी संख्या में कोविड बेड खाली हैं।

Read More: Kerala Lockdown: केरल में 30 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों से हटेगा ट्रिपल लॉकडाउन


शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना उपचार के लिये उपलब्ध 148 बेड में से 90 पर ही मरीज भर्ती थे। यहॉं शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बुलेटिन के अनुसार 58 बेड नये मरीजों के लिये उपलब्ध है। अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. अंजनी मथुरिया ने बताया कि शुक्रवार को भर्ती मरीजों में से 48 मरीज पाइपलाइन और कंसंट्रेटर से तथा 34 मरीज सिलेंडर से ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे थे। 8 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं पडी। पिछले चौबीस घंटे में  जिला अस्पताल से 15 मरीज डिस्चार्ज किये गये।
इसी प्रकार गंगापुर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उपलब्ध 70 कोरोना बेड में से 42 पर मरीज भर्ती थे, 28 बेड खाली रहे। भर्ती 42 मरीजों में से 39 ऑक्सीजन की जरूरत होने के कारण ऑक्सीजन बेड पर थे।  3 मरीजों की स्थिति काफी बेहतर रहने से उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पडी। यहां शुक्रवार को 12 मरीज डिस्चार्ज किये गये।