जिले में 13 मई को 3918 एक्टिव केस थे, शुक्रवार को 934 रह गये, कलेक्टर ने आमजन से की अपील
सवाई माधोपुर। लॉकडाउन की सफल पालना, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के कुशल नेतृत्व में प्रशासन की मुस्तैदी और हैल्थ वर्कर्स के समर्पण और मेहनत से राहत भरे समाचार एवं परिणाम सामने आ रहे हैं। गत कुछ दिनों से पॉजिटिव रेट लगातार कम हुई है तथा रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है जिससे अस्पतालों में काफी बेड खाली हो रहे हैं तथा अनेक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे है।
शुक्रवार को जिले में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या 934 रह गयी। स्थिति में सुधार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत 13 मई को जिले में 3918 एक्टिव मरीज थे। जो लगातार घटकर अब 934 एक्टिव मरीज रह गए है। अब जिले में सवाईमाधोपुर ब्लॉक में 369, खंडार में 213, बौंली में 162, गंगापुर में 116 तथा बामनवास में 74 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
READ MORE: Kerala Lockdown: केरल में 30 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों से हटेगा ट्रिपल लॉकडाउन
शुक्रवार को 636 सैम्पलों की जॉंच में मात्र 80 पॉजिटिव मिले जो कुल सैम्पल का साढे 12 प्रतिशत ही है। 15 दिन पहले कुल जॉंचे जा रहे सैम्पल में से 40 प्रतिशत के लगभग पॉजिटिव आ रहे थे। ब्लॉकवाइज देखें तो शुक्रवार को सवाईमाधोपुर में 28, बौंली में 22, गंगापुर में 11, बामनवास मंें 19 पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को जहॉं 80 पॉजिटिव मिलें, वहीं इसके ढाई गुना से भी अधिक 209 रिकवर हो गये।
शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 707 टीमों ने जिलेभर में 12503 घरों में जाकर 50276 लोगों की स्क्रीनिंग की, इनमें से खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले 953 लोगों को दवा किट दी गई तथा इनकी सूची नजदीकी प्राथमिक व सामुदायिक केन्द्र प्रभारी को दी ताकि इनके स्वास्थ्य का निरन्तर फीडबैक लिया जा सके।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगातार सफलता मिलने पर सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का हौसला बढाते हुये आमजन से अपील की है कि अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसा न सोचे कि केस कम हो गये तो कोरोना चला गया है, पिछली लहर में यही गलती हुई थी, अब इसे दोहराना नहीं है। राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करे और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें।