COVID-19: MLA RAMKESH MEENA की मेहनत व सूझबूझ लाई रंग

मानवता के लिए वरदान बनी गंगापुर सेवा समिति
COVID-19:
गंगापुर सिटी। एक ओर वैश्विक कोरोना महामारी (CORONA EPIDEMIC) से संपूर्ण मानव जाति त्रस्त है और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 1 वर्ष पूर्व से लॉकडाउन होते ही जरूरतमंद की रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था, ऐसे मे गंगापुर सेवा समिति ने मानव जाति की सेवा का बीड़ा उठाया और कोरोना का दंश झेल रहे गरीबों की समस्याओं को आत्मसात कर क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा ने गंगापुर शहर के लोगों से सहयोग की अपील की।
विधायक के आह्वान पर महामारी से लडऩे के लिए शहर के भामाशाह, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी एक साथ खड़े हो गए। तन-मन-धन से सहयोग का हाथ आगे बढ़ा दिया। विधायक मीना की अध्यक्षता में गंगापुर सेवा समिति का गठन हो गया। इसे ईश्वरीय आदेश मानें या कुछ और। विगत 13 माह से अधिक समय से गंगापुर सेवा समिति गरीबों के लिए मददगार साबित होती नजर आ रही है। समिति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था, गरीब परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री के किट, शहर की गौशालाओं में सहयोग, पशु-पक्षियों के लिए हरा व सूखा चारा, पानी की व्यवस्था एवं अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों का निरंतर वितरण किया जाता रहा है। साथ ही समिति द्वारा कोरोना की पिछली लहर में संक्रमित व्यक्तियों के क्वारेंटाइन सेंटरों को गोद लेकर उनकी दैनिक उपयोग की सामग्री व खाने-पीने की व्यवस्था करने का जिम्मा भी उठाया था। समिति के इस कार्य को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी सराहा गया था।

READ MORE: पिनराई विजयन ने केरल के सीएम की ली शपथ, दूसरी बार संभाली सत्ता

समिति के सचिव वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में विधायक के निर्देश पर समिति के सभी सदस्य जरूरतमंद की सेवा के लिए तत्पर हैं। इंदिरा रसोई के माध्यम से विधायक आवास देवी स्टोर चौराहे पर प्रतिदिन सैंकड़ों भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था गंगापुर सेवा समिति द्वारा निशुल्क करवाई जा रही है। लोगों से प्रार्थना है कि कोरोना गाइडलाइन में जरूरतमंद व्यक्ति इस अखण्ड भंडारे से किसी भी समय भोजन के पैकेट प्राप्त कर सकता है।
साथ ही समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीणा ने महामारी की इस विकट परिस्थिति में स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने का मोर्चा संभाल रखा है। निरंतर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग व दौरे कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों विधायक की मांग पर प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने गंगापुर सिटी को ऑक्सीजन के 50 सिलेण्डर अतिरिक्त उपलब्ध करवाए थे, जिससे शहर के अस्पतालों में काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी पर काबू पाया सका था।
विधायक रामकेश मीणा ने महामारी से उत्पन्न असामान्य परिस्थिति में कोई जनहानि नहीं हो इस उद्देश्य से उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी में अपने विधायक कोटे से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व स्वास्थ्य उपकरण, जीवन रक्षक दवा इंजेक्शन खरीदने के लिए 25 लाख एवं मुख्यमंत्री कोष में टीकाकरण के लिए 3 करोड रुपए देने की अनुशंसा की है, जो कि इस महामारी से लडऩे के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
साथ ही राज्य सरकार ने विधायक की मांग पर ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक ओर दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्थानीय उप जिला अस्पताल में स्वीकृत किया है। जो कि आगामी 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 100 सिलेण्डरों की हो जाएगी। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत का कोई अवरोधक नहीं रहे इसके लिए 125 किलो वाट का एक जनरेटर भी स्वीकृत किया है जो कि इस महामारी के समय जीवन रक्षा के लिए वरदान साबित होगा।