राहत की खबर: गंगापुर सिटी में शीघ्र राहत मिलने के संकेत

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र में कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे शहर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो सकता है। आमजन को राहत मिल सकती है।
बढ़़ती कलम की ओर से इस संबंध उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना से बातचीत में गंगापुर सिटी में मिलने वाली राहत के संकेत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उन इलाकों को पूरी तरह कर्फ्यूग्रस्त घोषित कर सील कर दिया जाएगा। एसडीएम मीना ने बताया कि अमन कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी व बैरवा पाड़ा (इस्लामपुरा) को पूरी तरह सील कर गंगापुर शहर के अन्य क्षेत्रों में राहत देने के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। उन्होंने संभावना जताई कि शायद राहत मिल सकती है। वहीं एएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित इलाकों में (जिस दिन कोरोना संक्रमित पाया गया, उस दिन से) 28 दिन तक  कर्फ्यू लगा रहेगा।
दूसरी ओर प्रशासन पूरी तहर मुस्तैदी से संक्रमित इलाकों सहित शहर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। सोमवार सुबह एसडीएम विजेन्द्र मीना, एएसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन मय जाप्ते के कोरोना संक्रमित इलाकों सहित शहर के दौरे पर निकले। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचा। ये अधिकारी प्रतिदिन सुबह कोरोना संक्रमित इलाकों का दौरा करते हैं।