निचले स्तर पर आने वाले परिवादों का समय पर निस्तारण होः कलेक्टर
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रकरण जिला स्तर एवं सतर्कता समिति तक आते है। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर के प्रकरण एवं परिवादों का समय पर निस्तारण हो जिससे परिवादियों को अनावश्यक जिला मुख्यालय नहीं आना पडे।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं एवं प्राप्त परिवादों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।
कलेक्टर पहाडिया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 37 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित परिवादी से समस्या को सुना। उन्होंने परिवादियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में परिवादी बृजमोहन शर्मा के परिवाद पर तहसीलदार सवाई माधोपुर को सीमाज्ञान, नजरी नक्शा बनवाने तथा कब्जे की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लीज एग्रीमेंट के संबंध में प्रकरण का आयुक्त नगर परिषद से जानकारी लेकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
खातेदारी प्रकरण, सीमाज्ञान, अतिक्रमण के संबंध में दर्ज प्रकरणों पर संबंधित तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में शंभूदयाल सैनी खेरदा के परिवाद में बैंक द्वारा सब्सिडी की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने परिवादी को गंभीरता से सुनते हुए लीड बैंक अधिकारी को दो सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करते हुए पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ संबंधित को सब्सिडी की राशि दिलवाने के निर्देश दिए। चौथ का बरवाडा की सुशीला देवी के परिवाद पर विकास अधिकारी, बरवाडा को मौका देखने तथा रास्ते के संबंध में पुनः परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। रसूलपुरा, रावल, खवा के अलग अलग प्रकरणों में रास्तों से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के संबंध में संबंधित तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को भामाशाह योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों द्वारा बीमारों से राशि लिए जाने की शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के लोरवाडा स्टाफ की शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए किए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समय पर निस्तारण हो तथा सुनवाई हो। इसके लिए सभी अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को कोविड- 19 कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को सावधानियां रखने के लिए जागरूक करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने के संबंध में निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नोन एनएफएसए लाभार्थी,प्रवासी श्रमिकों को मई एवं जून माह के लिए गेहूं एवं चना वितरण 12 से 14 जून तक करवाने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एसीईओ रामचंद्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
कलेक्टर की सहृदयता से परिवादी हुये अभिभूत
सवाई माधोपुर। प्र्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिलेभर से आये लगभग 35 परिवादियों ने जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया को व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें बताई। कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक और सहानुभूति से इनकी समस्यायें सुनकर कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष प्रकरणों में सम्बंधित अधिकारियों को जॉंच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा धैर्यपूर्वक समस्यायें सुनकर सहृदयता से इनके निस्तारण करने पर परिवादी अभिभूत नजर आए।
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ हुई इस जनसुनवाई में खिजूरी निवासी विधवा मौसमी बाई ने अपनी व्यथा जिला कलेक्टर को बताई। पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद उसकी विधवा पंेशन शुरू नहीं हो पायी है। जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सुनवाई में उपस्थित चौथ का बरवाडा पंचायत समिति विकास अधिकारी को मौसमी बाई की विधवा पेंशन शुरू करने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को उसके बच्चों को पालनहार योजना में नामांकित करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर की इस सहृदयता और संवेदनशीलता को देखते हुये मौसमी बाई ने कृतज्ञता प्रकट की।
आदलवाडा निवासी रामस्वरूप ने उसके खेत की मेढबंदी करने से रोकने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने चौथ का बरवाडा उपखण्ड अधिकारी को जॉंच कर मामला सही पाये जाने पर दूसरे पक्ष को पाबंद करने तथा पुलिस मदद के बीच मेढबंदी करवाने के निर्देश दिये।
जिला मुख्यालय के पुराने मौहल्लों में रास्ते की शिकायत पर एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को वहॉं जाकर मौका देखने तथा समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। खवा ग्राम में आम रास्ते और स्कूली खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत पर क्रमशः तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बौंली तहसील के लक्ष्मण ने बताया कि जमाबंदी में उसका नाम लच्छू अंकित हो गया है। इससे उसे कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को नाम शु़िद्ध करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल सरकारी कार्मिक या अन्य अपात्र लोगों के नाम काटकर इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी परिवादियों को कोरोना से सावधान रहने तथा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एसीईओ रामचंद्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। वीसी के माध्यम से गंगापुर एडीएम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोरोना का प्रसार रोकने के लिये नई गाइडलाइन जारी
दूसरे राज्य में जाने वालों को यात्रा पास बनवाना होगा
सवाई माधोपुर। कोरोना प्रसार रोकने के लिये दूसरे राज्यों से लगी राज्य की सीमाओं पर चौकसी पुनः बढा दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी आदेश के बाद जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इस सम्बंध में गाइडलाइन जारी की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सड़क मार्ग से निजी वाहनों में यात्रा करने वाले समस्त व्यक्तियों की जिले की सीमाओं पर स्थापित चैक पोस्टों पर मेडिकल स्क्रीनिंग होगी। अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर उनके पहचान पत्र भी चेक किये जायेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकारी वाहनों से यात्रा करने वालों की रवानगी से पूर्व ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर जांच की जा रही है। जिले के बाहर अन्य राज्यों की यात्रा करने वालों को पास की आवश्यकता होगी। यह पास जिला मजिस्ट्रेट, एस.पी., एसडीएम, पुलिस उपअधीक्षक या पुलिस थाने में आवेदन करने पर मिलेगा। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर एक काउन्टर भी स्थापित किया जायेगा, जहां से भी आवश्यक सत्यापन पश्चात यात्रा के लिए तत्काल पास जारी किया जा सकेगा परन्तु जो व्यक्ति वहां पर पास बनवाना चाहता है, उनको यात्रा के प्रस्थान से काफी समय पूर्व पहुंचना होगा। गम्भीर बीमारी या परिजन की मृत्यु जैसे मामलों में पास की आवश्यकता नहीं होगी परन्तु दस्तावेजों को चैक किया जायेगा।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 जून को
सवाई माधोपुर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 15 जून को दोपहर 1ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी महेश चन्द मीणा ने यह जानकारी दी।
मासिक समीक्षा बैठक 25 जून को
सवाई माधोपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय जिला समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता मंे 25 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने यह जानकारी दी।
विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व, जैन, पारसी) के युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए 19 जून 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग सलीम खान ने बताया कि युवाओं को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, टैली-अकाउंटिंग, पलम्बर, इलेक्ट्रिकल, कटिंग टेलरिंग, हॉस्पिटल, हाउस कीपिंग (मेडिकल एण्ड नर्सिंग) आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए इच्छुक अल्पसंख्यक युवक-युवतियां कोविड-19 की सावधानियां बरतते हुए, कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग सवाई माधोपुर में 19 जून 2020 तक अन्तिम परीक्षा की अंकतालिका, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र एवं बैंक खाता विवरण के साथ आवेदन पत्र जमा करावें।