हर कोई यह जानने का उत्सुक कि आज गंगापुर खुलेगा या नहीं?

खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें- https://youtu.be/ZeOXfiDJ5b4

15 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही गंगापुर में हुआ विस्फोट
एक ही दिन में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव केस
गंगापुर में अब तक 2 की मौत
शहर की पब्लिक में दहशत, प्रशासन आया हरकत में
जिले में अब तक 39 संक्रमित, 4 की मौत, 17 ठीक हुए और 18 एक्टिव केस

गंगापुर सिटी। शनिवार रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट से गंगापुर में बड़ा विस्फोट हुआ है। गंगापुर सिटी से एक साथ 15 केसेज पॉजिटिव आना अपने-आप में चौकाने वाला आंकड़ा है। 15 कोरोना पॉजिटिव की खबर सुनते ही शहरवासियों में हडकम्प मच गया। हर कोई व्यक्ति यह जानने का उत्सुक था कि ये केसेज किस कॉलोनी से आए हैं?
रविवार सुबह होते ही बढ़ती कलम कार्यालय में लोगों के फोन आने शुरु हो गए। हर व्यक्ति यह जानने को उत्सुक है कि क्या आज गंगापुर बंद रहेगा? लेकिन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की गाइडलाइन नहीं मिलने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
15 कोरोना पॉजिटिव में चूली की बगीची से 5, एकता कॉलोनी से 8, रेलवे स्टेशन के पास 1, करौली फाटक के पास 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना पॉजिटिव मिले केस में करौली फाटक के पास निवासी 33 वर्षीय मुकेश चंद,
चूली की बगीची निवासी 65 वर्षीय अन्नो, 21 वर्षीय आबिद, 45 वर्षीय रफीक, 16 वर्षीय खुशबू, 6 वर्षीय तहरीन, रेलवे स्टेशन के पास निवासी 32 वर्षीय अंकुश शर्मा, महूकलां एकता कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय साबिर हुसैन, 26 वर्षीय ताहिर हुसैन, 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन, 55 वर्षीय हानिफ हुसैन, 36 वर्षीय सलमा बानो, 37 वर्षीय मोहसीन खान, 43 वर्षीय संजीदा बानो, 21 वर्षीय सोहिल खां शामिल हैं।
अब प्रशासन के सामने चुनौती बन गई है कि इन 15 लोगों के सम्पर्क में कितने लोग आए होंगे, इससे जांच का दायरा बढ़ जाएगा।
गाइडलाइन के अनुसार जहां भी पॉजिटिव केस आए हैं, उन इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से ऐसे आदेश नहीं आए हैं।