गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में आज कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक साथ 15 पॉजिटिव केस आना अपने आप में बहुत ही चौकाने वाला आंकडा है। इससे जिला व स्थानीय प्रशासन में हडकम्प मच गया है। शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। हाल ही मिली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से जारी लिस्ट में चूली की बगीची से 5, एकता कॉलोनी से 8, रेलवे स्टेशन के पास 1, करोली फाटक के पास 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आपको बता दें कि बढ़ती कलम ने कुछ घण्टे पहले ही बढ़ती कलम वेबसाइट के हवाले से जारी किए गए समाचार से बताया था कि शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने से कोरोना पॉजिटिव केस में बढोतरी हो सकती है। अब गंगापुर में कोरोना शीर्ष स्थान पर आ गया है।
कोरोना पॉजिटिव मिले केस में कोरोना करौली फाटक के पास निवासी मुकेश चंद (33), चूली की बगीची निवासी अन्नो (65), आबिद (21), रफीक (45), खुशबू (16), तहरीन (6), रेलवे स्टेशन के पास निवासी अंकुश शर्मा (32), महूकलां एकता कॉलोनी निवासी साबिर हुसैन (41), ताहिर हुसैन (26), सद्दाम हुसैन (29), हानिफ हुसैन (55), सलमा बानो (36), मोहसीन खान (37), संजीदा बानो (43), सोहिल खां (21) शामिल हैं। अब प्रशासन के सामने चुनौती बन गई है कि इन 15 लोगों के सम्पर्क में कितने लोग आए होंगे, इससे जांच का दायरा बढ़ जाएगा।