गंगापुर तहसील के तीन परिक्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, आज रात 10 बजे से लागू

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में स्थित उदेई मोड़, लाल मंदिर टाकिज के सामने एवं सिंधी कॉलोनी तथा नहर रोड नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित उदेई मोड़, लाल मंदिर टाकिज के सामने एवं सिंधी कॉलोनी तथा नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कर्फ्यू लगा दिया है।

  • उदेई मोड लाल मंदिर के सामने नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    नादौती रोड पर लाल मंदिर के सामने ललित कुमार की दुकान एवं महेश चंद गुप्ता की दुकान के बीच की गली को बंद करते हुए पश्चिम की ओर गली में चलते हुए सोहनलाल के मकान को शामिल करते हुए कृषि उपज मण्डी समिति की बाउण्ड्री तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र एवं उक्त दुकानों के दक्षिण की ओर जिंदल जनरल स्टोर एवं बिहारीलाल गुप्ता की दुकान के बीच की गली को बंद करते हुए पश्चिम की ओर गली में चलते हुए कृषि उपज मण्डी समिति की बाउण्ड्री तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
  • सिंधी कॉलोनी नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    डॉ. जीबी सिंह के मकान के पूर्व की ओर चलते हुए खण्डेलवाल हाउस एवं बीके अचार वाले के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए पूर्व की ओर से हरिश के भाई के मकान एवं अशोक गांगरदा वाले के मकान के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए दक्षिण ओर चलकर हरिश के मकान को शामिल करते हुए संजय मेडिकल एवं तखतराम पंजाबी के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए इसके मध्य का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
    नहर रोड नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    मुंशीलाल पलासोद वाले के मकान व ईश्वरलाल के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए ईश्वर के मकान को शामिल करते हुए गली में दक्षिण की ओर चलकर केदारलाल पीतलिया व बजरंगलाल कुनकटा वालों के मकान के बीच की गली को बंद कर इसके मध्य का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
    को केन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी करते हुए 24 जून को रात्रि 10 बजे से 7 जुलाई तक के लिए परिक्षेत्र में कफ्र्यू लागू कर दिया है।