गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी, अग्रवाल धर्मशाला के पीछे नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी एवं उपखण्ड क्षेत्र सवाईमाधोपुर में स्थित नगरीय सीमा के राज नगर जैन मंदिर के पास सवाईमाधोपुर में व्यक्ति को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए जाने से दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी की नगरीय सीमा के निम्न परिक्षेत्र
संजय कॉलोनी अग्रवाल धर्मशाला के पीछे, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
डॉ. रश्मि जैन का हॉस्पिटल से पूर्व की ओर चलते हुए दामोदर सर्राफ के मकान को शामिल करते हुए एवं इन दोनों मकानों के बीच के रास्ते को बंद करते हुए दक्षिण की तरफ बैरवा धर्मशाला के बीच का रास्ता करते हुए पश्चिम की ओर जौहरी सर्राफ के मकान को शामिल करते हुए बैरवा धर्मशाला एवं जौहरी सर्राफ के मकान के बीच के रास्ते को बंद करते हुए गर्ग हॉस्पिटल के भवन को शामिल करते हुए वापिस डॉ. रश्मि जैन के हॉस्पिटल तक का अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र। - उपखण्ड क्षेत्र सवाईमाधोपुर के निम्न परिक्षेत्र
राज नगर जैन मंदिर के पास सवाईमाधोपुर
बाल मंदिर कॉलोनी में प्रहलाद गुप्ता के मकान एवं जैन मंदिर के उत्तरी तरफ से नवीन सिंधी एवं जगदीश सिंह के मकान के उत्तरी तरफ तक सम्पूर्ण गली का परिक्षेत्र।
को केन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी करते हुए 12 जून को रात्रि 10 बजे से 26 जून तक के लिए परिक्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया है।