कोटा। कोरोना के संक्रमण काल के दौरान जब समाज का हर तबका प्रभावित रहा, उस संवेदनशील समय में सफाई कर्मचारी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को साफ -सुथरा व स्वच्छ रखकर कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाई है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन महिला विंग की संयोजिका श्रीमती प्रतिभा दीक्षित एवं श्रीमती अल्पना शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रेलकर्मचारी अपने कार्य को बखुबी अंजाम देकर सुरक्षा, सरंक्षा तथा समय पालन के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही कोरोना जैसी भंयकर महामारी से लडऩे के लिये हर समय तैयार रहते हैं। ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को साफ -सुथरा, स्वच्छ बनाये रखने के लिये कफ्र्यू, लॉकडाउन तथा अनेक परेशानियों में भी कार्यालय का सेनेटाईज करने का काम किया है ताकि कोई भी रेलकर्मचारी इस कोरोना संक्रमण से पीडि़त नहीं हो।
आज ऐसे कोरोना वॉरियर्स की प्रतिभा को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्य करने वाले पुरूष तथा महिला सफाई कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये माला, शॉल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने भी कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद देते हुये रेल कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर्स की भूमिका पूरी शिद्दत, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाते हुए पूरे देश में सप्लाई चेन को निर्बाध बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
सम्मान समारोह में श्रीमती प्रतिभा दीक्षित, अल्पना शुक्ला, श्रद्धा शर्मा, नीति कुलश्रेष्ठ, बेला भटनागर, बीना चड्डा सहित मुख्य रूप से उपस्थित थी। श्रीमती दौलत कंवर, इन्द्रा, चन्द्रकला, ओमप्रकाश, छोटू, सागरबाई, संजय पंवार, गुड्डी बाई, बेबी बाई, अमरलाल, अनिल, अनिता मीणा, सुरेश को सम्मानित किया गया।