DRM ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

गंगापुर सिटी। कोटा मण्डल के मण्डल महाप्रबंधक (DRM) मनीष तिवारी ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार गंगापुर सिटी का दौरा किया, जहां उन्होंने स्टेशन मास्टर कार्यालय, टीटी रूम, टीसी रूम, बुकिंग, लॉबी, रनिंग रूम सहित अनेक रेलवे कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।
प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि उनका ये पहला दौरा है। उनका उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। लॉबी के पास पिछले काफी समय से ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इसकी क्रियान्विति करवाएंगे। वहीं रेलवे अण्डरपास के बारे में कहा कि वे इस दौरे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रेलवे यात्रियों को कितनी सुविधाएं करा सकते हैं उन सभी बिंदुओ पर विस्तार से विचार किया जाएगा। इस दौरान डीआरएम का रेल कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मण्डल के सभी अधिकारी डीआरएम (DRM) के साथ रहे।