ईडी ने शिक्षा माफिया बच्चा के ठिकानों पर की रेड

जब्त जमीन पर ही बना डाली थी बिल्डिंग

हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में हालात ऐसे होंगे, इसकी बानगी इसी बात से मिलती है कि ईडी ने जिस जमीन को जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई उसी जमीन पर बिल्डिंग बना ली गई और स्कूल संचालन की तैयारियां चल रही थीं।
मामला वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में शिक्षा माफिया बच्चा राय से जुड़ा है। ईडी टीम ने सुबह करीब सवा 8 बजे भगवानपुर के किरतपुर राजाराम में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। फिलहाल बच्चा 2019 में 2 हफ्तों की जमानत पर बाहर आने के बाद से फरार है।

READ MORE: इसरो के आदित्य एल-1 मिशन ने भेजी सूरज की तस्वीरें

मामला क्या
भगवानपुर प्रखंड में वर्ष 2016 में हुए इंटर टॉपर घोटाले के मास्टर माइंड बच्चा राय की प्रॉपर्टी को ईडी ने अपने कब्जे में लिया था। आरोपी ने इस प्रॉपर्टी के अलावा अन्य संपत्तियों पर फिर से कब्जा करना शुरू कर दिया। बच्चा राय ने जब्त की गई बिल्डिंग को अपने कब्जे में लेते हुए इस पर अवैध निर्माण भी करा लिया और स्कूल संचालन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही थी। इससे पूर्व बच्चा ने इंटरमीडिएट स्कूल के लिए बिहार बोर्ड में आवेदन दिया और मान्यता देने के लिए बिहार बोर्ड ने यहां जांच भी कर ली। इन बातों का खुलासा ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में इन संपत्तियों को छुड़ाने के लिए एफआईआर दर्ज कराने पर हुआ।
जब्त संपत्तियों पर कर रहा था कब्जा
ईडी की एफआईआर के बाद खुलासा हुआ कि बच्चा राय 2019 से ही ईडी द्वारा अपनी जब्त संपत्तियों पर कब्जा करता आ रहा है। ईडी ने बच्चा राय की जिस बिल्डिंग को कब्जे में लिया था आरोपी ने उसी में स्कूल शुरू करने का बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है बोर्ड से मान्यता के लिए आवेदित है।