पौधारोपण एवं पर्यावरण चेतना कार्यक्रम के तहत मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

गंगापुर सिटी। पौधारोपण एवं पर्यावरण चेतना कार्यक्रम के तहत लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से खरा वाले बालाजी पर पौधोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत 11 पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की समय-समय पर सार-संभाल की जिम्मेदारी तय की गई।
क्लब सचिव ललित कुमार शर्मा ने बताया कि क्लब सार्थक का यह पहला पौधारोपण कार्यक्रम है। इस प्रकार के कार्यक्रम शहर सहित आसपास के गांवों में विभिन्न स्थलों पर किए जाएंगे। जहां भी पौधे लगाए जाएंगे उनकी देखभाल, समय-समय पर पानी देना व सुरक्षा की जिम्मेदारी क्लब ने ली है।
इस मौके पर कई सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण और चेतना को लेकर अपने विचार रखे तथा संकल्प लिया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग की अध्यक्षता में निदेशक मण्डल की बैठक हुई, जिसमें हर घर-घर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगे का वितरण किया गया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए आजादी के महत्व और तिरंगे के महत्व को जन-जन पहचाने इस तरह का संदेश सभी सदस्यों ने दिया।
क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सचिव ने सितम्बर माह में शपथ ग्रहण समारोह रखने का प्रस्ताव रखा, जिसका सर्वसम्मति से सहमति मिल गई। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारण के लिए डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों से कोर्डिनेट करने तथा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के लिए वीरेंद्र आर्य एवं राजेश मंगल को संयोजक और सह संयोजक बनाया गया।
क्लब के सदस्य डॉक्टर एम.एम. गुप्ता ने लॉयंस क्लब कार्यालय के लिए अपने प्रतिष्ठान में निर्मित एक बड़ा हॉल समर्पित किया, जिसका सदन के सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया ।
लॉयन डॉक्टर संतोष भंडारी, अनुराग गुप्ता, उमेश अग्रवाल ने चैरिटी कार्यक्रम अच्छी तरह से कर पाएं, इसके लिए फंडरेजिंग के कुछ सुझाव दिए, जिन्हें सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
कार्यक्रम में सार्थक के गाइडलाइनर आशीष शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह के दिशा-निर्देशन के लिए और डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों से कोआर्डिनेशन के लिए एक्सपर्ट राय दी। इस अवसर पर क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे।