लॉयंस क्लब सार्थक ने मनाया स्थापना दिवस समारोह, प्रतिभावान बच्चो को किया सम्मानित

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब सार्थक ने मंगलवार को द होटल पर्ल में सार्थक फाउण्डेशन समारोह मनाया। समारोह में क्लब से जुड़े 17 परिवार के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सार्थक परिवार ने पहले पूल पार्टी का आनन्द लिया। इसके बाद औपचारिक बैठक हुई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल रहे, जो एमजेएफ लॉयंस क्लब के सम्मानित सदस्य हैं।
मंचासीन अतिथियों में क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग, कार्यक्रम समन्वयक उमेश शर्मा व कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा रहे। वर्ष 2023-24 के लिए लॉयंस क्लब सार्थक में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई, उन्हें अध्यक्ष द्वारा औपचारिक माला और पिन से नवाजा गया।
समारोह में सम्मानित होने वाले नए सदस्यों में लॉयन डॉ. रवि गुप्ता, आनंद गोयल, प्रतीक अवस्थी, राजेश गर्ग, डॉ. आरके मेहता और संबंधित परिवार शामिल थे। इसके बाद वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. मुकेश गर्ग अध्यक्ष, ललित किशोर शर्मा सचिव, मयंक शर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ. एम. एम. गुप्ता प्रथम उपाध्यक्ष बने। वहीं डॉ. अनिल टोडवाल दूसरे उपाध्यक्ष और तीसरे उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. आशीष गोयल। अनिल गोयल को क्लब टेल टैमर, अनुराग जिंदल को क्लब टेल ट्विस्टर, डॉ. संतोष भंडारी को क्लब सर्विस चेयरपर्सन, भूपेश गर्ग को क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन, पवन गुप्ता को क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन, डॉ. समीर विश्वास को क्लब प्रशासक नियुक्त किया गया। क्लब प्रवक्ता के रूप में डॉ. प्रमोद सागर, क्लब निदेशक के रूप में उमेश शर्मा और निदेशक मंडल के रूप में बाकी सभी सदस्यों को लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक या व्यावसायिक सफलता हासिल करने वाले सार्थक परिवार के बच्चों को विशेष सम्मान दिया गया। इस प्रयास में अव्वल रहे बच्चों को अतिथियों व अभिभावकों ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय उपलब्धियों में नीट यूजी परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने वाले डॉ. रवि गुप्ता के बेटे तनय, नीट पीजी परीक्षा में सराहनीय रेंक हासिल करने वाले डॉ. मुकेश गर्ग के बेटे भावेश गर्ग, आईआईटी एडवांस में अच्छी रेंक हासिल करने वाले अनिल गोयल के पुत्र चिराग गोयल, पवन के बेटे गर्व सिंघल, भूपेश के बेटे अमन गर्ग, डॉ. संतोष भंडारी की बेटी आशी और अनिल टोडवाल की बेटी ख़ुशी हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. एम. एम. गुप्ता के बच्चे यश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल और सोनम अग्रवाल को चिकित्सा क्षेत्र में उनके सफल प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लॉयंस क्लब के सदस्यों का एक औपचारिक समारोह भी शामिल था, जिनकी शादी की सालगिरह अप्रेल, मई और जून में थी। लॉयंस क्लब सार्थक ने उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें यादगार उपहार भेंट किए।
स्वागत भाषण में अध्यक्ष डॉ मुकेश गर्ग ने अतिथियों व लॉयंस सार्थक परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्ष 2023-24 के लिए नियोजित आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और पिछले वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई को होने वाले आगामी मल्टीस्पेशियलिटी शिविर पर चर्चा हुई, जो डॉक्टर्स-डे के साथ मेल खाता है। आयोजन के लिए डॉ. संतोष भंडारी और डॉ. रवि गुप्ता को समन्वयक नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने लॉयंस क्लब सार्थक द्वारा गंगापुर शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच उनके अद्वितीय योगदान को स्वीकार करते हुए किए गए सराहनीय कार्य की सराहना की। उन्होंने लॉयंस क्लब सार्थक को व्यक्तिगत और संगठनात्मक रूप से पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक उमेश शर्मा ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। क्लब सार्थक के सचिव ललित किशोर शर्मा ने मंच संचालन किया।