अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: निरोग रहने के लिए किया योग

-हायर सैकण्डरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम
-अन्य स्थानों पर भी योग शिविर हुए आयोजित

गंगापुर सिटी क्षेत्र में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हुआ।
आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ. कालूराम मीना ने बताया कि विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजौरिया के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का उपखंड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने भगवान धन्वन्तरी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद, भगतसिंह जाट, कर्णफूल मीना, मुज्जमिल खान ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को योग व व्यायाम का अभ्यास कराया। एक घंटे तक चले योगाभ्यास के बाद उपखंड अधिकारी मीना व नोडल अधिकारी डॉ. कालूराम मीना ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा सहित महिलाएं भी योगाभ्यास में शामिल हुई।
न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों व कार्मिकों के द्वारा योगाभ्यास किया गया।
इसी प्रकार भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर योग दिवस मनाया गया। पूर्व विधायक सहित सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, प्रभारी केदार मीना सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से योगाभ्यास किया।
उपजिला कारागृह में गोविन्द नारायण शर्मा ने योगाभ्यास कराया।
लॉयन्स क्लब सार्थक गंगापुरसिटी की ओर से नेहरू पार्क में योग गुुरु रामकुमार के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। इस मौके अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग, सचिव ललित किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।
इसी प्रकार हायर सैकण्डरी स्थित पार्क में भी प्रतिदिन घूमने जाने वाले लोगों ने योगाभ्यास किया।