सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार के आदेश की पालना में निम्न दुकानों को खोले जा सकने के संबंध में आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि रेंस्टोरेंट/भोजनालय आदि (केवल टेक अवे एवं होम डिलीवरी), मिठाई की दुकाने (केवल टेक अवे एवं होम डिलीवरी), ग्रामीण क्षेत्र में सडकों पर ढाबे, हार्डवेयर की दुकानें( प्लम्बिंग, कारपेन्टरी, पेंट आदि), निर्माण सामग्री दुकानें, एसी, कूलर, टीवी/इलेक्ट्रोनिक्स, विद्युत संबंधी दुकाने, इलेक्ट्रोनिक रिपयेरिंग दुकानें/सेवाएं, वाहन विक्रय शोरूम। उन्होंने बताया कि समस्त दुकाने कार्यस्थल के लिए पूर्व में जारी किए गए आदेशों निर्देशों की पालना की जाएगी। सुरक्षा उपायों-यथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता, बिना मास्क पहने ग्राहक को विक्रय नहीं करना, निरंतर सेनेटाइजेशन व्यवस्था आदि की पूर्ण पालना करेंगे। उक्त आदेश जीरो मोबिलिटी क्षेत्र उपखंड क्षेत्र बामनवास, बौंली के चिन्हित क्षेत्र एवं गंगापुर सिटी की चिन्हित नगरीय सीमा में लागू नहीं होगा तथा कोरोना वायरस से संक्र्रमित व्यक्ति पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र/नगर परिषद आदि में स्वतः ही उक्त आदेश निरस्त माना जावेगा। आदेश की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा/अभियोग चलाया जाएगा।
Related Articles
‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ स्टीकर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन
जिले में अभियान के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचेगी जन जागरूकता की अलखसवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने ‘‘नो मास्क -नो एंट्री’’ तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश सम्बंधी […]
गणेश महोत्सव समिति ने किया मास्क का वितरण
गंगापुर सिटी। श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा जीएसएस बिजली विभाग ग्रामीण में निशुल्क मास्क वितरण किया गया। गंगापुर सिटी श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि बाबू भाई सैनी के सहयोग से […]
कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर क्रिएटिव उत्सव आयोजित
कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट के साथ शुरू हुआ वर्चुअल क्रिएटिव उत्सव 25 व 26 मार्च को शाम 7 बजे यूट्यूब चैनल क्रिएटिव दर्पण पर होगा प्रसारण गंगापुर सिटी. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में 14वें क्रिएटिव उत्सव […]