घर पर रहकर पढऩा आसान है, केलम इंस्टीट्यूट है हमेशा आपके साथ: डॉ. एस. बी. केलम

badhtikalam.com गंगापुर सिटी। देश भर में चल रही वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सबसे अग्रणी एवं प्रभावी रूप से कार्य कर रहे संस्थान केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट के द्वारा हमारे शहर के साथ ही आसपास के सभी विद्यार्थियों की शिक्षा को सुचारू रूप से उन तक पहुँच बनाने के लिए केलम ई-लर्निंग एप को लांच किया गया है, जिसके माध्यम से पिछले पूरे एक माह से हमारे शहर ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र के सभी विद्यार्थी अध्ययन कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर संस्था की निदेशक डॉ. एस. बी. केलम ने बताया कि हमारे लिए सर्वप्रथम हमारे स्टूडेंट्स हैं, उसके बाद सारी बातें। आज यदि हमारे आसपास के क्षेत्र ने हमें उनके सपनों को संजोने की जिम्मेदारी हमें दी है, तो हमारे लिए एवं हमारी पूरी केलम टीम के लिए सबसे पहला कत्र्तव्य उनके विश्वास पर खरा उतरना है। केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट की स्थापना तो शायद वर्तमान जैसी स्थितियों में ही अपने लाडलों को संबल प्रदान की गई थी। केलम ई-लर्निंग एप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kelam.connect) तो केवल एक उदाहरण मात्र है, बाकि तो हमारे सभी अभिभावकों से निवेदन करना चाहूंगी की संस्था के द्वारा किये गए सभी कार्यों का एक बार अवलोकन जरुर करें। संस्था द्वारा हमारे अपने लाडलों के डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने के लिए ही पिछले 3 वर्षों से टारगेट बैच का संचालन किया जा रहा है, जिसमें सभी फैकल्टियां देशभर के विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थाओं से उच्चतम क्वालिटी के लिए बुलाया गया है।