आमजन के जीवन को सहज बनाने के लिए गाइडलाइन के अनुसार दी जा रही है जरूरी छूट

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लोगों के जीवन को सहज बनाने के लिए जरूरी छूट दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जरूरत और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ढील दी जा रही हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि नवीनतम आदेशानुसार अब प्रदेश में रेस्टोरेेंट, भोजनालय और मिठाई की दुकानों से टेक अवे और होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सड़कों के आसपास स्थित ढाबों को भी खोलने की अनुमति सरकार ने दी है ताकि लोगों को खाने-पीने की किसी वस्तु का अभाव महसूस ना हो।
उन्होंने बताया कि आमजन के जीवन से जुड़ी चीजें मसलन हार्डवेयर, प्लंबर, इलेक्ट्रोनिक रिपयेरिंग, निर्माण सामग्री समेत एसी, कूलर, टीवी सहित इलेक्ट्रोनिक आइटम्स में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री पर भी ढील दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य कई गतिविधियों को भी अनुमत किया गया है।