जिले में मौत हुई 5, रिकवर हुए 53
गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गंगापुर के मूर्ति मोहल्ला इलाके से एक 53 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है।
आपको बता दें कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 70 पहुंच गई है, इनमें से 53 व्यक्ति कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। रिकवर हुए व्यक्तियों को घर भेज दिया गया है। अब तक जिले में कोरोना से 5 मौत हो चुकी है।
कोरोना के प्रति प्रशासन की ओर से जिले की सम्पूर्ण जनता को सावधानी बरतते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। गंगापुर शहर के बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डर लगता है कि कहीं कोरोना का प्रकोप बढ़ ना जाए। हमें चाहिए कि हम इस भीड़ में शामिल नहीं होवें। तभी हम कोरोना से बच सकते हैं। प्रशासन को बाजारों में बढ़ती भीड़ पर कंट्रोल करना चाहिए, जिससे हम कोरोना पर विजय पा सकें।