मानव सेवा: लॉयन्स क्लब ने किया आटा थैली का वितरण

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब पीडि़त मानव की सेवा करने की सबसे बड़ी संस्था है। क्लब द्वारा 105 वर्ष समाज सेवा में पूर्ण कर लिए गए है। यह बात नगर परिषद के उपसभापति दीपक सिंहल ने कोरोनो महामारी में 25 गरीब, निर्धन परिवारों को फव्वारा चौक स्थित मौहल्ले में 5 किलो आटा थैली वितरण के मौके पर कही।
उपसभापति सिंहल नें कहा कि क्लब द्वारा मार्च माह में कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक हजार मॉस्क वितरण किए गए, जो कि सराहनीय कार्य है। क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा ने कहा कि लॉयन्स क्लब के सदस्य देश में फैल रही इस महामारी में प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा दिलाने का दायित्व रखते हैं। इसी कड़ी में हम पीडि़त मानव की सेवा कर रहे हंै।
क्लब सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता (बैंक वाले) ने कहा कि हम आभारी है हमारी प्रान्तीय कार्यकारिणी के जिनके सहयोग से हम ऐसे जटिल कार्य भी बड़ी सरलता से कर लेते हैं। समारोह में प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार, लॉयन वेदप्रकाश शर्मा, लॉयन सुरेन्द्र मित्तल, लॉयन गोविन्द प्रसाद धोधूपुरा वाले, लॉयन कैलाश मंगलम्, लॉयन सुरेन्द्र विजयवर्गीय आदि सदस्य उपस्थित थे।