कोरोना योद्धाएं: कोरोना संक्रमण रोकने में आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

आशा राजकुमारी

कोरोना से निपटने के लिए स्वविवेक का लिया सहारा, हर संभव प्रयास कर क्षेत्रवासियों को बचा रही हैं कोरोना की चपेट से
करौली।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा की भूमिका अहम रही है। लेकिन कोरोना में तो आशाओं ने संक्रमण फैलाव रोकने हेतू बचाव प्रकियाओं का आमजन को अवगतिकरण की कडी मेहनत रंग लाई है, जिससे जिला अभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में आशाएं निरन्तर सराहनीय कार्य कर रही हैं। जिसमें घरों का सर्वे, बाहर से आने वालों का होम आईसोलेशन एवं नियमित निगरानी सहित आमजन को बचाव गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है। इसी के तहत शहरी क्षेत्र की आशा चंद्रभागा शर्मा का कार्य अति सराहनीय रहा है, जिसमें आशा ने अपने कार्यक्षेत्र में दिल्ली, गुडगांव, महाराष्ट्र तथा जिले के बाहर से आने वालों को होम आईसोलेट किया, नियमित भ्रमण कर गोपनीय तरीके से आने वालों की जानकारी जुटाई तथा उन्हें घर में रहने एवं सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। वृद्ध सास की सेवा, बच्चों के लिए दैनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन एवं पति की देखभाल के साथ नियमित क्षेत्र में भ्रमण और संक्रमण के खतरे के बावजूद भी बाहर से आने वालों से संपर्क कर संक्रमण को रोकने के ध्येय ने इनका स्थान अन्य आशाओं के लिए प्रेरणास्प्रद कर दिया है।
जिले में कोराना से जंग में एक अलग ही मिसाल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज, हिंडौन की वार्ड नंबर 12 द्वितीय आशा नेहा गुप्ता ने पेश की है। क्षेत्र में सर्वे, बाहर से आने वालों का होमआईसोलशन से समय निकालकर 300 मास्क बनाये और जरूरतमंदो का वितरित किये। इसके लिए अन्य सभी से हटकर अपने क्षेत्र के बीपी, शुगर, कैंसर रोगियों को घर-घर जाकर कोरोना से निपटने के तरीकों एवं सावधानियों से अवगत कराया।
गुढाचंद्रजी ब्लॉक के गढ़मोरा आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय स्थित विमला गुर्जर ने कोरोना से अपने क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर प्रत्येक घर का सर्वे और कोरोना से बचाव की गतिविधियों से अवगत कराया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के नवदंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराकर परिवार कल्याण की सेवाओं को सुदृढ़ किया है। जागरूकता पंपलेट का वितरण कर क्षेत्र में कोरोना से लडऩे की अलख जगाई है।
टेाडाभीम ब्लॉक स्थित सेक्टर वॉल की आशा अनिता गुर्जर ने व्हाट्सएप के माध्यम से कोरोना संक्रमण रोकने में अपनी भूमिका निभाई है। आशा अनिता ने क्षेत्र की स्मार्ट फोन उपयोगकर्ताओं से मोबाईल नंबर जुटाकर एक गु्रप बनाया तथा जागरूकता गतिविधियों से अवगत कराकर क्षेत्रवासियों को जागरूक बनाया।
हिंडौन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र श्रीमहावरीजी सेक्टर की आशा राजकुमारी के द्वारा 270 घरों की सर्वे के माध्यम से 1665 की जनसंख्या को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया एवं जरूरतमंदो को 125 मास्क वितरण कर कोरोना को दूर रखने के लिए प्रेरित किया। गर्मी में पानी को तरसते पक्षियों के लिए 25 परिंडे लगाकर उनमें नियमित पानी भरने का कार्य कर रही हैैं।
करौली खंड के सायपुर सेक्टर की आशा भावना चतुर्वेदी द्वारा अपने क्षेत्र को सरपंच की मदद से सैनेटराईज करवाया है तथा क्षेत्र के हाईरिस्क रोगियों की नियमित स्थिति देख उन्हें कोरोना से बचने संबंधी जानकारियां दे रही हैं।
कोरोना वॉरियर्स रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है आशा
जिला आशा समन्वयक विश्वेंंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता के लिए जिलेभर में घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें आशा की भूमिका अंग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में देखी जा रही है। आशा द्वारा संक्रमण की रोक हेतू घर-घर जाकर घर पर ही रहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा हाथों से अपने आंख, नाक व मुंह को न छूने एवं भीड़ वाले स्थानों पर मुंह पर मास्क लगाते हुए पर्याप्त दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

आशा अनिता गुर्जर
आशा भावना चतुर्वेदी
आशा नेहा गुप्ता