जिले में 22 से 25 तक निर्धारित समय में खुल सकेगी किराना, कपडे, रेडिमेड गारमेंट, ज्वैलरी, इलेक्ट्रिक, फर्नीचर की दुकाने, शादी विवाह वाले परिवारों के लिए दी गई है छूट

सवाई माधोपुर। जिले में जन अनुशासन पखवाडे के तहत लगाई गई पाबंदियों में जिला कलेक्टर द्वारा वैवाहिक सीजन को देखते हुए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के संदर्भ में शादी का कार्ड दिखाने/प्रमाण दिखाने पर सामान विक्रय एवं होम डिलीवरी के लिए कुछ छूट प्रदान करते हुए दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन द्वारा 22 से 25 अप्रेल तक के लिए ये आदेश जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि जिले में किराना, इलेक्ट्रिक आइटम, फर्नीचर की दुकानें सुबह आठ बजे से सुबह साढे 11 बजे तक खुलेगी। इसके बाद किराना दुकानदार होम डिलीवरी कर सकेगें, जिससे भीडभाड नहीं हो। शादी विवाह वाले परिवार तथा उनके निकटतम संबंधियों की परेशानी को देखते हुए कुछ अन्य दुकानों को खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है। 22 अप्रेल से 25 अप्रेल तक कपडे, रेडिमेड गारमेंट, दर्जी एवं ज्वैलरी की दुकानें दोपहर 12 बजे से अपरान्ह चार बजे तक खुल सकेगी। सह व्यवस्था 25 अप्रेल या अग्रिम आदेश तक जो पहले तक लागू रहेगी। छूट वाले दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि यह छूट केवल शादी विवाह वाले परिवार एवं उनके निकटतम रिश्तेदारों के लिए है। जिनके घर में शादी है या शादी वाले के निकटतम रिश्तेदार है के संबंध में शादी का कार्ड या अन्य प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। दुकानदार द्वारा भी शादी का कार्ड या प्रमाण देखना आवश्यक होगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शादी समारोह वाले परिवारों की मांग पर यह छूट प्रदान की गई है, लेकिन आमजन का स्वास्थ्य एवं जीवन उनके लिए सर्वाेपरि है। कलेक्टर ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष प्रयोजन के पर्याय हेतु संबंधित लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए दी जा रही है। यह आम सामान्य सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शादी समारोह आयोजक परिवार ही इस हेतु अनुमत है तथा बाजार में क्रेता एवं विक्रेता दोनों को निर्धारित कोविड गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य है।
जिला कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी के लिए विपत्ति का समय हैं। इस समय में सभी प्रशासन का सहयोग करें, जिससे आमजन के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया है कि गाइडलाइन की पालना करने, नो मास्क-नो एंट्री तथा सोशन डिस्टेसिंग की पालना  किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर ने आमजन से अपील भी कि है कि कुछ दिन अनुशासन में रहे ताकि आपकी और आपके परिवार की जान बच सके। आजीविका तो पूरी जिंदगी चलेगी। अनुशासन का पालन करेंगे तो ये महामारी जल्द खत्म होगी और खुशहाली के दिन लौट आएंगे।

NEWS MORE: Coronavirus: देश के 3 डॉक्टरों की राय, Remdesivir रामबाण नहीं, काफी कम मरीजों को इसकी जरूरत

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बाजारों में गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने  बुधवार को अपरान्ह चार बजे बजरिया के बाजारों का निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालना को देखा। उन्होंने बजरिया के मुख्य बाजार, टोंक रोड, रेल्वे स्टेशन, बरवाडा स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर गाइडलाइन की पालना की जांच की।  
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। इमरजेंसी में ही घर बाहर आए, नो मास्क, नो मूवमेंट का पालन करें। मुख्य बाजार में कलेक्टर ने एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसमुलता मीना, यातायात निरीक्षक से फीडबेक प्राप्त किया। कलेक्टर ने जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई एवं आपूर्ति के संबंध में तहसीलदार को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसी प्रकार सामान्य चिकित्सालय में सिटीस्केन की रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पीएमओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियांे से कहा कि आमजन के जीवन को बचाने के लिए सभी को मिलकर कोरोना के खिलाफ लडी जा रही जंग को जीतना है। ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हुए मिशन के रूप में दिए गए कार्याे को पूरा करे। कलेक्टर ने रेल्वे स्टेशन तथा अन्य स्थानों पर बनाई गई चेक पोस्ट पर निरंतर एवं प्रभावी मॉनिटरिंग रखने तथा बाहर से आने वालों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने तथा रिपोर्ट नहीं होने पर तुरंत सेंपल लेने एवं उन्हें क्वारंटीन करने के निर्देश दिए।

मुख्य बाजार में गाइड लाइन की पालना के संबंध में निरीक्षण करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकाने सीज
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन अनुशासन पखवाडे(कर्फ्यू) में गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है। लोगों को गाइडलाइन की पालना करने, इमरजेंसी की स्थिति के अलावा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने तथा अनुमत गतिविधियों के अलावा बाजार एवं दुकानें बंद रखने के लिए पाबंद किया जा रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा जिले में लगातार मॉनिटरिंग कर जन अनुशासन पखवाडे के तहत नियमों की पालना सख्ती से करवाई जा रही है। नो मास्क-नो मूवमेंट के आदेश की पालना करवाने के साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटकर जुर्माना वसूलने एवं गैर अनुमत प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसुमलता मीणाा, भू अभिलेख निरीक्षक मुकेश मीना, पटवारी सुरेश वर्मा, मौजीराम मीना, पुलिस विभाग के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इसी प्रकार 6 लोगों के चालान काटकर 26 सौ रूपए का जुर्माना वसूला। एसडीएम ने बताया कि प्रेममंदिर के पास रवि पेंट्स, खेरदा में जगदंबा होंडा केयर, चौधरी कटला में अग्रवाल कंप्यूटर्स, प्रेम ऑटो पार्ट्स, शिवम एंटरप्राइजेज, रिद्धि सिद्धी प्लाजा, एक पान की दुकान, फर्नीचर की दुकान, विनोद एंड कंपनी तथा एक कपडे की दुकान के सीजर की कार्रवाई की गई। साथ ही गैर अनुमत गतिविधियों को नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार प्रीति मीणा की टीम ने भी बजरिया एवं शहर क्षेत्र में 20 लोगों के चालान काटकर 36 सौ रूपए का जुर्माना वसूला। पुलिस की टीम द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई।

NEWS MORE: Nashik Oxygen leak: परिजन बोले 2 घंटे बंद रही ऑक्सीजन, आंखों के सामने तड़पते रहे मरीज

उपखंड अधिकारी ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को अपरान्ह जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया।  उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कारागृह में रह रहे कैदियों की जांच की तथा उनके सोशल डिस्टेसिंग आदि के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंन कारागृह निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा। कारागृह प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US