गंगा दशमी के अवसर पर रेलयात्रियों की जलसेवा में पहुुंचे शहर के समाजसेवी, उद्योगपति, व्यापारी

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व चैयरमेन हरिप्रसाद बोहरा ने भी की शिरकत
रेल यात्रियों को अपने हाथों से पिलाया शीतल जल
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा की जा रही जल सेवा की सराहना
गंगापुर सिटी।
गंगा दशमी के पावन अवसर पर शहर के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ पूर्व नगर परिषद सभापति हरिप्रसाद बोहरा सहित शहर के दर्जनों समाजसेवी, शिक्षाविद्, उद्योगपति एवं विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए गणमान्य व्यक्तियों ने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर संचालित रेल यात्रियों के लिए निशुल्क सेवा में पहुंचकर अपने हाथों से रेल यात्रियों को जल पिलवाया एवं जल सेवा में सहयोग किया।
जल सेवा के दौरान शाम 7 बजे से रात को 9.30 बजे तक सोगरिया एक्सप्रेस, नंदा देवी, पटना एक्सप्रेस, कोटा मथुरा पैसेंजर एवं देहरादून एक्सप्रेस गाडिय़ों के यात्रियों को अपने हाथों से जल पिलाकर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान शहर के पूर्व विधायक सहित प्रतिष्ठित नागरिकों को रेलवे स्टेशन पर शीतल जल की ट्रोलियां को प्लेटफार्म पर एक छोर से दूसरे छोर तक ले जाते हुए देखकर एवं निशुल्क जलसेवा एवं जल पीने हेतु आवाज लगाते देख रेलयात्री लोग भी अचंभित हो रहे थे एवं सोशल ग्रुप द्वारा संचालित जलसेवा की प्रशंसा कर रहे थे।

पूर्व विधायक ने किया जल सेवकों का स्वागत-अभिनंदन

पूर्व विधायक एवं पूर्व सभापति सहित सभी आगंतुकों ने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की जल सेवा में सहयोग कर रहे जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या, सह संयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या, सौरभ गंगवाल, ग्रुप के महामंत्री डॉ मनोज जैन, वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण गंगवाल, देवेंद्र जैन, महेश जैन, सुभाष जैन सोगानी, बाबूलाल जैन, राजेंद्र गंगवाल, प्रवीन जैन कठूमर, राजेश गंगवाल, विकास पांड्या, वीरेंद्र मुकेश गुप्ता, वासुदेव बंसल, अंजना जैन, निशा पांड्या सहित सभी कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व ग्रुप पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

जल सेवा कार्य की सभी ने की प्रशंसा

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गत 12 वर्षों से भीषण गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की प्यास बुझाने का काम कर रहा है। जल सेवा के माध्यम से हमारे गंगापुर सिटी का नाम आज सब जगह चर्चा में है। गुर्जर ने इसे पुनीत काम बताते हुए सभी ग्रुप सदस्यों की एवं ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर समाजसेवी घनश्याम रावत, डॉक्टर राधेश्याम पाराशर, राधेश्याम विजयवर्गीय, सतीश जैन पांड्या, वार्ड पार्षद सावित्री देवी, रेनू आर्य, एडवोकेट रघुनंदन दीक्षित, विनोद खण्डेलवाल, वासुदेव बंसल, वीरेन्द्र आर्य, राजेश मंगल, मुकेश गुप्ता मेडी, हेमलता बंसल, पूजा खण्डेलवाल, नीतू मंगल, मंजू मेडी, घनश्याम बजाज, राजेश खण्डेलवाल, विजय गोयल, शिक्षाविद अनुज शर्मा, अजय सिन्हा, महेंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, चिराग जैन, मदन रावत, कवि गोपीनाथ चर्चित सहित सभी ने कहा कि आज हमने अपने हाथों से यात्रियों को जल पिलाकर बड़ी खुशी का अनुभव किया है जो जनसेवक प्रतिदिन यात्रियों को अपने हाथों से जल पिलाकर इस कार्य में सहयोग कर रहे हैंए निश्चित रूप से वह अपना स्वयं का एवं इस गंगापुर शहर का पुण्य बढ़ा रहे हैं। इस जलसेवा की जितनी सराहना की जाए उतना कम है। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं शहर के युवाओं ने भी जल सेवा में सहयोग किया।