लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिले एआईआरएफ महासचिव व वेसेरेएयू महामंत्री

गंगापुरसिटी। ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) महासचिव शिवगोपाल मिश्रा व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्ल्यूसीआरईयू) महामंत्री मुकेश गालव ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने बिरला से रेल कर्मचारियों की समस्याओं एनपीएस की जगह ओपीएस, रेलवे के निजीकरण सहित तमाम मुद्दों से अवगत करा हल करने की मांग की। इस पर बिरला ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता जैन ने बताया कि रेलवे में एक्ट अप्रेन्टिसों को नियमित करने की मांग, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी गारण्टेड पेंशन को प्रारंभ करने, रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा अन्य मुद्दों को लेकर ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर विस्तार से चर्चा की।