-नई अनाज मंडी से सुबह 6 बजे होगी रवाना
गंगापुरसिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को वैश्य समाज की विशाल मैराथन का आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज सम्मेलन जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि मुख्य अतिथि एडवोकेट सीताराम अग्रवाल नई अनाज मंडी से सुबह 6 बजे हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगे। भामाशाहों की ओर से वैश्य समाज के लोगों को टी शर्ट वितरित की जाएगी। वैश्य समाज मैराथन रैली के माध्यम से एकता का संदेश देंगे।
मित्तल ने बताया कि मैराथन में करीब 1 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। मैराथन फव्वारा चौक, कैलाश टाकिज, पुरानी अनाज मंडी होते हुए कुशालगढ़ के श्याम बाबा मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह समूचे प्रदेश में यह मैराथन आयोजित होगी। वहीं 17 सितम्बर को जयपुर में विशाल वैश्य महापंचायत का आयोजन होगा। मित्तल ने वैश्य समाज के लोगों से महापंचायत में भाग लेने की अपील की है।