जरुरतमंद बंदियों को प्रदान किए चश्मे

-उप कारागृह गंगापुर सिटी में सीपी हॉस्पिटल का सहयोग

गंगापुर सिटी। उप महानिरीक्षक कारागार रेंज भरतपुर मोनिका अग्रवाल के निर्देशों की पालना में गुरुवार को उप कारागृह में सीपी हॉस्पिटल की ओर से 8 जरुरतमंद बंदियों को नजर के चश्मे उपलब्ध कराए गए। गौरतलब है कि हॉस्पिटल की ओर से पूर्व में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था। गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर अपर सेंशन न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा, हॉस्पिटल निदेशक डॉ. क्षितिज गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉ. पूनम चौहान, डॉ. अभिषेक जैमिनी सहित अजय शर्मा ने बंदियों को चश्मे प्रदान किए। इस दौरान बंदियों ने योग व भजनों की प्रस्तुति दी। अपर सेंशन न्यायाधीश शर्मा ने स्टाफ व बंदियों को जन्माष्ट्रमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही बंदियों को अनुशासन में सीख दी। उप कारापाल सुखवीर सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए हॉस्पिटल निदेशक व टीम का आभार जताया। निदेशक गुप्ता ने इस प्रकार के पुनीत कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। डॉ. भरत कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर हवलदार प्रेमसिंह गुर्जर, प्रहरी सोनवीर सिंह, समय सिंह, आशुतोष गौत्तम, रामविश्वास, नवल सिंह, संतोष कुमार व मेल नर्स गयूर अहमद मौजूद थे।